Advertisement
‘केंद्र की जनविरोधी नीतियां लोगों को बताएं’
पटना : रविवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा हुई. हर बूथ पर 50 यूथ तैयार करने का निर्णय लिया गया. पिछली बार चलाये गयेे सदस्यता अभियान से इस बार अधिक लोगों को जोड़ने का नेताओं ने आश्वासन दिया. पिछली बार 40 लाख सदस्य बनाये गये थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी […]
पटना : रविवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा हुई. हर बूथ पर 50 यूथ तैयार करने का निर्णय लिया गया. पिछली बार चलाये गयेे सदस्यता अभियान से इस बार अधिक लोगों को जोड़ने का नेताओं ने आश्वासन दिया. पिछली बार 40 लाख सदस्य बनाये गये थे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व समाज में विभेद पैदा करनेवाली शक्तियों के खिलाफ जनता को अवगत करायें. उनके बीच कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों को पहुंचाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस सदस्य बनायें. 10 मई तक सदस्यता अभियान के सारे कागजात सदाकत आश्रम में जमा कर दें. बैठक को ब्रजेश प्रसाद मुनन, जगन्नाथ राय, लाल बाबू लाल, राजकुमार राजन, विद्यानन्द सिंह, चंद्रिका यादव, शैलेंद्र शुक्ला, विमल शुक्ला सहित जिला अध्यक्षों ने संबोधित किया. मौके पर विधान पार्षद डाॅ दिलीप चौधरी व तनवीर अख्तर, विधायक विनय वर्मा, राजेश कुमार, पूर्णिमा यादव व मनोहर सिंह, पूर्व सांसद नरेश यादव, सुबोध कुमार, मनोज कुमार सिंह, शकीलुर रहमान, पूर्व मंत्री डाॅ ज्योति, डाॅ हरखु झा, रंजीत झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement