17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में छापेमारी कर 18 बोतल बियर बरामद

मोकामा : पुलिस ने मोकामा नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में एक घर में छापेमारी कर 18 बोतल बियर को जब्त कर लिया है. बियर की बोतलें वार्ड नंबर नौ में रहनेवाले श्री पासवान के यहां से जब्त की गयी हैं. मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि वार्ड […]

मोकामा : पुलिस ने मोकामा नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में एक घर में छापेमारी कर 18 बोतल बियर को जब्त कर लिया है. बियर की बोतलें वार्ड नंबर नौ में रहनेवाले श्री पासवान के यहां से जब्त की गयी हैं. मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि वार्ड नंबर नौ में श्री पासवान का बेटा अपने घर में शराब रखता है और इसका कारोबार भी करता है.
इसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर छापेमारी कर 18 बोतल बियर को जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब के कारोबार में मोकामा के तरबना टोला के दो लड़के भी शामिल हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि श्री पासवान के घर से शराब मिलने के बाद बालिग सदस्यों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. पालीगंज में 10 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार : पालीगंज. थाना के कोडरा गांव में पालीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ भोला पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कोडरा निवासी भोला पासवान गुप्त तरीके से कई दिनों से घर में शराब लाकर बेचता था, जिसे पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना पर पकड़ लिया.
नशे में 13 गिरफ्तार : फुलवारीशरीफ. थाने की पुलिस ने इलाके में शराब पीकर घूम- घूम कर उत्पात मचा रहे सात लोगों और शराब लेकर जा रहे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि एम्स रोड में फुलिया टोला मोड़ के पास से योगेंद्र मांझी, नीरज मांझी, रवि मांझी, भूरा मांझी, राम प्रवेश मांझी, चांद मांझी व छठू मांझी को शराब के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि हिंदुनी राय चौक इसोपुर रोड में उमेश मांझी, शंभू मांझी,श्याम कुमार, संजय मांझी और करण मांझी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें