36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिला टारगेट, 27 तक पूरा हो 90% मूल्यांकन

पटना : प्रदेश भर के सारे जिलों को 27 अप्रैल तक 90 फीसदी मूल्यांकन कर लेना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम जिलों को 27 अप्रैल तक का समय दिया है. तमाम जिलों को तीन दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य 90 फीसदी तक पूरा कर लेना है. फिर 10 फीसदी मूल्यांकन 30 अप्रैल तक […]

पटना : प्रदेश भर के सारे जिलों को 27 अप्रैल तक 90 फीसदी मूल्यांकन कर लेना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम जिलों को 27 अप्रैल तक का समय दिया है. तमाम जिलों को तीन दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य 90 फीसदी तक पूरा कर लेना है. फिर 10 फीसदी मूल्यांकन 30 अप्रैल तक
पूरा कर लेना है. समिति ने उन जिलों को हर दिन रिपोर्ट करने का आदेश दिया है जहां पर मूल्यांकन 50 फीसदी से भी कम है.परीक्षक हैं नहीं, जो हैं वे ओवर टाइम करते नहीं, कैसे करवाएं मूल्यांकन : मूल्यांकन केंद्रों पर कई विषयों के परीक्षकों की कमी है. जो परीक्षक हैं, वे अोवर टाइम करने को तैयार नहीं हैं.
ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश को केंद्राधीक्षक पूरा नहीं कर पा रहे हैं. समिति के अनुसार 30 अप्रैल तक मूल्यांकन समाप्त कर देना है, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गति काफी धीमी है. अब केंद्राधीक्षक और उसके बाद डीइओ के लिए 30 अप्रैल तक मूल्यांकन समाप्त करना नामुमकिन लग रहा है.
जिन मूल्यांकन केंद्रों पर 30 अप्रैल तक मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पायेगा, तो वहां के केंद्राधीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. समिति सूत्रों की मानें, तो मंगलवार तक तमाम जिलों में 80 फीसदी तक मूल्यांकन समाप्त कर लेना है. लेकिन इंटर में 10 और मैट्रिक में पांच जिलों में ही 80 फीसदी के ऊपर मूल्यांकन हो पाया है.
इंटर की रद्द परीक्षा 25 को, 900 होंगे शामिल : सामूहिक कदाचार करते पकड़ में आने के बाद नवादा जिले के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 16 फरवरी की रद्द हुई परीक्षा अब 25 अप्रैल को ली जायेगी. परीक्षा द्वितीय पाली में सेंट जोसफ स्कूल, नवादा में 1:45 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार परीक्षार्थी अपने पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा में 900 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि 16 फरवरी को इंटर के विज्ञान संकाय के भौतिकी और कला संकाय के योग और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में कदाचार के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए 32 छात्राओं को निष्कासित भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें