35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरपुस्तिकाओं पर है बार कोडिंग, नहीं बढ़ सकता अंक

पटना : इंटर और मैट्रिक के सारी उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग है. कोई चाह कर भी अंक नहीं बढ़ा सकता है. क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी भी छात्र का नाम नहीं लिखा गया है. ऐसे में किसी भी फोन कॉल पर ध्यान न दें. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोन किया जा रहा है. प्रभात […]

पटना : इंटर और मैट्रिक के सारी उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग है. कोई चाह कर भी अंक नहीं बढ़ा सकता है. क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी भी छात्र का नाम नहीं लिखा गया है. ऐसे में किसी भी फोन कॉल पर ध्यान न दें. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोन किया जा रहा है.
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संज्ञान में मामला आया. संज्ञान में आने के बाद समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने प्रदेश भर के इंटर-मैट्रिक परीक्षार्थियों से अपील की है. अपील के माध्यम से उन्होंने कहा है कि समिति के प्रतिनिधि बन कर पैसे की मांग की जा रही है. इसके अलावा गलत रूप से प्राप्तांक बढ़ाने का प्रलोभन दिया जा रहा है. किसी भी फोन कॉल पर परीक्षार्थी ध्यान नहीं दें. अगर किसी परीक्षार्थी के पास फोन आता है, तो इसकी जानकारी तुरंत समिति कार्यालय को दें और संंबंधित थाने में प्राथमिकी करवाएं. समिति की ओर से विज्ञप्ति निकाल कर परीक्षार्थियों से अपील की गयी है.
जल्द करें मूल्यांकन
मूल्यांकन कार्य 30 अप्रैल तक किसी भी कीमत पर खत्म करना होगा. जिन जिलों में 50 फीसदी तक मूल्यांकन हुआ है, उन जिलों को हर दिन रिपोर्ट देने को कहा गया है. क्योंकि रिजल्ट तैयार करने में भी 20 दिन लग जायेंगे. इससे समय पर रिजल्ट देने में दिक्कतें हो सकती हैं. समय पर रिजल्ट आये, इसके लिए मूल्यांकन जल्द-से-जल्द समाप्त किया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें