पटना: नगरपालिका चुनाव की तैयारी एवं सामान्य विधि व्यवस्था के बिंदुओं पर समीक्षा के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. मतदान दल एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों के लिए रूट चार्ट तैयार करने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
श्री अग्रवाल द्वारा सभी भावी प्रत्याशियों को सचेत किया गया कि ऐसे सभी बैनर पोस्टर, जिनसे नियम का उल्लंघन हो रहा हो, उसे दो दिनों के अंदर स्वयं हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, मध्य, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा नगरपालिका निर्वाचन के मद्देनजर 29 अप्रैल से प्रारंभ होनेवाले नामांकन में विधि व्यवस्था को सुचारु रखने. स्थल निरीक्षण करते हुए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करने तथा संवेदनशीलता के अनुरूप दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश.