पटना: सायंस कॉलेज परिसर में पीजी विभाग की चार छात्राओं के साथ लफंगों ने छेड़खानी की. चारों छात्राएं काउंटर पर आवेदन फॉर्म जमा कर रही थीं. पांच लफंगे अपनी तीन बाइकों को काउंटर के समीप ही लगा कर उन छात्राओं पर लगातार ईल कमेंट कर रहे थे.
उन युवकों की करतूत जब काफी आगे बढ़ने लगी, तो छात्राओं ने जल्दी-जल्दी काम को निबटाया और तुरंत ही इसकी जानकारी प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा को दी. तब तक वे युवक भी निकल भागे. प्राचार्य ने तत्काल इसकी जानकारी पीरबहोर पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस को प्राचार्य ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं ने उन युवकों की पहचान नहीं की है, जिसके कारण यह स्पष्ट है कि आरोपित उनके सहपाठी नहीं थे.