35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TET आवेदकों के लिए खुशखबरी, अब बी कॉम के छात्र भी कर सकेंगे आवेदन

पटना : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के लिए कॉमर्स (वाणिज्य) से स्नातक करनेवाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकेंगे. कॉमर्स स्नातक वाले अभ्यर्थी मध्य विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र विषय के स्नातक शिक्षक के रूप में बहाल हो सकेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को गाइडलाइन भेज दी. […]

पटना : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के लिए कॉमर्स (वाणिज्य) से स्नातक करनेवाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकेंगे. कॉमर्स स्नातक वाले अभ्यर्थी मध्य विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र विषय के स्नातक शिक्षक के रूप में बहाल हो सकेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को गाइडलाइन भेज दी. शिक्षा विभाग के प्रभारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनोद कुमार सिंह ने बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक को गाइडलाइन भेजी है.
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कॉमर्स विषय से स्नातक करनेवाले अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान के स्नातक शिक्षक बन सकेंगे. वे स्कूलों में बच्चों को अर्थशास्त्र पढ़ायेंगे. 2012 में भी कॉमर्स के छात्र-छात्राओं को ऐसे ही मौका दिया गया था. वर्तमान में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निकाले गये विज्ञापन के अनुसार कॉमर्स के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा था. इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जतायी थी, जिसके बाद बिहार बोर्ड ने शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा था.
मंथन के बाद विभाग ने बिहार बोर्ड को कॉमर्स से स्नातक अभ्यर्थियों का आवेदन सामाजिक विज्ञान श्रेणी के स्नातक शिक्षक के लिए लेने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें