35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदाबांदी से बदला मौसम, आज कभी बादल कभी धूप

पटना : बिहार का मौसम अभी अगले 48 घंटे तक बदला-बदला रहेगा. बिहार के ऊपर से निकलने वाला टर्फ लाइन और लोकल साइक्लोन अभी पूरी तरह से नहीं निकल सका है. इस कारण से शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट सहित एक-दो जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना में बादल रहेगा […]

पटना : बिहार का मौसम अभी अगले 48 घंटे तक बदला-बदला रहेगा. बिहार के ऊपर से निकलने वाला टर्फ लाइन और लोकल साइक्लोन अभी पूरी तरह से नहीं निकल सका है. इस कारण से शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट सहित एक-दो जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना में बादल रहेगा और कभी-कभी धूप भी आयेगी. बादल रहने से अधिकतम पारा में बढ़ोतरी की संभावना कम है और लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. शुक्रवार को भी पटना में धूप देर से आयी और दिन में रह-रह कर ठंडी हवाएं चलती रही.
पटना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को भी नहीं बढ़ा तापमान : पटना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री, गया में 37.7 डिग्री, भागलपुर में 28.7 डिग्री व पूर्णिया में 27.6 डिग्री रहा. दूसरी ओर भागलपुर में 6.4 एमएम और पूर्णिया में 16.6 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी.
इन शहरों का हाल अगले 24 घंटे में : पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है और बादल की संभावना है. गया में 38 डिग्री व बादल, भागलपुर में 30 डिग्री व बारिश, पूर्णिया में 29 डिग्री व बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें