27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में खेत कब्जाने को ले फायरिंग

तीन गिरफ्तार, चार जख्मी पिस्तौल और कारतूस बरामद बाढ़ : बाढ़ थाने के भेटगांव में शुक्रवार की सुबह खेत पर कब्जा करने के दौरान मामा और भांजे के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिस्तौल व कारतूस बरामद किये. इस मामले में […]

तीन गिरफ्तार, चार जख्मी
पिस्तौल और कारतूस बरामद
बाढ़ : बाढ़ थाने के भेटगांव में शुक्रवार की सुबह खेत पर कब्जा करने के दौरान मामा और भांजे के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिस्तौल व कारतूस बरामद किये. इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार दुर्गा राय और रवींद्र राय रिश्ते में चचेरे मामा और भगीना हैं. इनके बीच एक वर्ष से खेत पर कब्जा करने का विवाद चल रहा है. 2002 में जमीन इजारा पर रवींद्र राय ने ली थी, जिसका भुगतान अक्तूबर 2016 में कर दिया गया था. इसी जमीन पर रवींद्र राय अपना दावा करते हुए शुक्रवार की सुबह को ट्रैक्टर से जुताई करने गया था. इसको लेकर दोनो पक्षों में भिड़ंत हो गयी, जिसमें रवींद्र राय उसका पुत्र नीतीश कुमार विपक्षी दुर्गा राय एवं उसकी बहू राधिका देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
चारों को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर फेंका हुआ पिस्तौल तथा कारतूस बरामद कर लिया है. दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने रवींद्र राय, नीतीश तथा दुर्गा राय को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर व बेलथान गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी होते ही अफरा-तफरी मच गयी. फायरिंग किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल स्टेशन से बिल्कुल सटा रहने के कारण प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के बीच भी अफरा- तफरी मच गयी. घटना शुक्रवार के सुबह सात बजे के करीब की है.
जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी कारु यादव बेलथान गांव की बबिता देवी के घर आ धमका तथा उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. महिला को सरेआम पीटते देख गांव के लोग आक्रोशित हो उठे तथा कारु यादव पर टूट पड़े. स्थिति की नजाकत को समझते हुए कारु यादव भागने लगा, जिसका गांव वालों ने काफी दूर तक पीछा किया. इस दौरान पीछा कर रहे लोगों ने उस पर ईंट व पत्थर भी चलाये. घर पहुंचते ही कारु यादव ने पिस्तौल निकाल एक के बाद एक कइ राउंड फायरिंग की. इसके जवाब में दूसरे पक्ष द्वारा भी गोली चलाये जाने की सूचना है. हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
घटना को लेकर जहां बबिता देवी ने कारु यादव व उसके तीन पुत्रों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं कारु यादव ने भी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इस बीच पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें