Advertisement
फतुहा से पांच किशोर लापता, दिल्ली में बरामद
फतुहा: बांकीपुर मछरियावां और जानकी टोला से गुरुवार की दोपहर पांच किशोरों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. बांकीपुर मछिरियावां से चार और जानकी टोला से एक किशोर स्कूल से लौटने के बाद लापता हो गये. इस संबंध में बांकीपुर मछरियांवा निवासी रीना देवी ने बताया कि उनका पुत्र साहिल कुमार (14), […]
फतुहा: बांकीपुर मछरियावां और जानकी टोला से गुरुवार की दोपहर पांच किशोरों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. बांकीपुर मछिरियावां से चार और जानकी टोला से एक किशोर स्कूल से लौटने के बाद लापता हो गये.
इस संबंध में बांकीपुर मछरियांवा निवासी रीना देवी ने बताया कि उनका पुत्र साहिल कुमार (14), रमेश प्रसाद के पुत्र गौतम कुमार (12) ,कन्हैया कुमार (14) , अशोक प्रसाद के पुत्र भुनेश्वर कुमार (12) व जानकी टोला निवासी अनुपी यादव का पुत्र मुनु कुमार (15) ये सभी किशोर गुरुवार की दोपहर से अचानक लापता हो गये.
परिजनों ने सगे -संबंधी के यहां खोजबीन की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली.इसके बाद पीड़ितों ने थाने में लिखित शिकायत की है. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि किशोरों के मोबाइल लोकेशन से पता चला है कि सभी दिल्ली के आनंद विहार में हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है. उन्हें पुलिस अभिरक्षा में फतुहा लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement