21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से हो जांच

मिट्टी भरायी मामले में सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना जरूरत के मिट्टी भरायी व चार फीट ऊंचे पाथ वे के निर्माण कार्य की जांच केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकारण की टीम से कराने की मांग की […]

मिट्टी भरायी मामले में सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना जरूरत के मिट्टी भरायी व चार फीट ऊंचे पाथ वे के निर्माण कार्य की जांच केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकारण की टीम से कराने की मांग की है.
इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे को पत्र लिखा है. पत्र में मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद के निर्माणाधीन 700 करोड़ के मॉल की मिट्टी खपाने के लिए पटना के चिड़ियाघर में बिना किसी आवश्यकता के 90 लाख की मिट्टी भराई व 4 फुट ऊंचा पाथ-वे (मार्ग) का निर्माण कराया गया. मोदी ने पत्र में लिखा है कि चिड़ियाघर में पांच लाख घनफुट मिट्टी तीन महीने तक रात में हाइवा से करीब हजार ट्रिप लगा कर ढोया गया. वन्य प्राणी क्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य वर्जित है.
पत्र में मोदी ने शिकायत की है कि संजय गांधी जैविक उद्यान के भीतर बिना किसी जरूरत के लालू प्रसाद के मॉल की मिट्टी को खपाने के लिए पाथवे का निर्माण नियमों की घोर अवहेलना कर किया गया है. पाथवे का निर्माण केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान को दरकिनार कर कराया गया है. 4 फुट ऊंचे तटबंध जैसे इस रास्ते के निर्माण से चिड़ियाघर का पूरा क्षेत्र न केवल अनेक भागों में बंट जायेगा बल्कि इसके अंदर के प्राकृति नाले भी अवरुद्ध हो जायेंगे और बरसात के दिनों में पूरा उद्यान झील में तब्दील हो जायेगा.
इस मिट्टी की कीमत बिहार वन्यप्राणी संरक्षण कोष से चुकायी गयी, जबकि 334.41 करोड़ से गठित संरक्षण कोष के ब्याज की राशि केवल वन्य प्राणियों के संरक्षण पर ही खर्च किया जा सकता है. मोदी ने आरोप लगाया कि 90 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस रास्ते का निर्माण कार्य बिना टेंडर के ही कराया जा रहा है. मोदी ने प्राधिकारण की टीम से इस मामले की जांच कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें