Advertisement
सुशील मोदी के आरोप गलत साबित, दें इस्तीफा : राजद
पटना. प्रदेश राजद ने भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा मांगा है. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मोदी को उनके द्वारा पूर्व में दिये गये बयान का हवाला देते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव पर संजय गांधी जैविक उद्यान को मिट्टी बेचने का आरोप गलत साबित हुआ है. मोदी […]
पटना. प्रदेश राजद ने भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा मांगा है. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मोदी को उनके द्वारा पूर्व में दिये गये बयान का हवाला देते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव पर संजय गांधी जैविक उद्यान को मिट्टी बेचने का आरोप गलत साबित हुआ है. मोदी ने कहा था कि उनका आरोप यदि गलत साबित हुआ तो वे अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे. उनका आरोप पूर्णतः गलत साबित हो चुका है, अतः उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मोदी अब अपनी बातों से पलट कर लालू प्रसाद की संपति की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. जबकि, न्यायालय भी यह मान चुकी है कि लालू प्रसाद और उनके परिजनों के पास कोई अवैध संपति नहीं है.
मोदी कर रहे झूठ की खेती : मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह झूठ की खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान में 90 लाख रुपये की मिट्टी भरायी मामले का उनका आरोप झूठा साबित हुआ है. इसलिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. मोदी की राजनीति राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से शुरू होती है और उनके परिवार पर जाकर खत्म हो जाती है. जानबूझ कर मनगढंत आरोप लगाकर छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी का पोल खुल चुका है. यूपी के योगी आदित्यनाथ का भूत उन पर सवार है. राजद ऐसे भूतों को भगाने की कला जानता है. सुशील मोदी की झूठ की राजनीति यहां नहीं चलने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement