Advertisement
श्मशान घाटों पर लकड़ी खरीद की दर तय करेगा नगर निगम
सहूलियत. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुआ निर्णय पटना : नगर निगम अब श्मशान घाट में लकड़ी खरीद करने का रेट निर्धारित करेगा. गुलबी घाट, खाजेकलां घाट व बांस घाट पर बिकनेवाली लकड़ियों के दाम निगम स्तर से तय होंगे. इसके अलावा उपयोग के बाद जो लकड़ी का कोयला बच जाता है, उसको बाजार […]
सहूलियत. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हुआ निर्णय
पटना : नगर निगम अब श्मशान घाट में लकड़ी खरीद करने का रेट निर्धारित करेगा. गुलबी घाट, खाजेकलां घाट व बांस घाट पर बिकनेवाली लकड़ियों के दाम निगम स्तर से तय होंगे. इसके अलावा उपयोग के बाद जो लकड़ी का कोयला बच जाता है, उसको बाजार में बिकने नहीं दिया जायेगा.
निगम उनको हटा कर रामचक बैरिया में डंप कर देगा. मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि बनारस के तर्ज पर शव को जलाने के लेकर पूरी प्रक्रिया के लिए रेट तय करने का प्रस्ताव है, मगर सरकार की ओर से विनियम नहीं होने के कारण निगम ऐसा नहीं कर पा रहा है. बैठक में मेयर के अलावा नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार सहित अन्य लोग माैजूद थे.
70 एचपी क्षमतावाले आॅटो टीपर की आपूर्ति करने का निर्देश : निगम ने छह माह पहले ही 155 ऑटो टीपर खरीद के लिए बुडको को स्वीकृति दी थी. लेकिन, इसकी खरीद नहीं हो सकी. अब एक सप्ताह के भीतर बीएस-4 इंजन के 70 एचपी क्षमतावाले आॅटो टीपर की आपूर्ति करने का निर्देश बैठक में दिया गया.
डोर-टू-डोर के काम पर सवाल : शहर की साफ-सफाई की सबसे महत्वपूर्ण योजना अभी तक सफल नहीं हो पा रही है. बीते 6 अप्रैल को नगर विकास व आवास मंत्री, प्रधान सचिव, मेयर से लेकर नगर आयुक्त की मौजूदगी में डोर-टू-डोर कचरा उठाव का उद्घाटन किया गया. 11 दिन बीतने के बाद भी एजेंसी ठीक से उठाव नहीं कर पा रही है. किसी भी वार्ड के सभी घरों में सफाई कर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. कंपनी ने एक वार्ड में एक दो ठेला दिया है और चार मजदूरों को लगाया है. सशक्त स्थायी समिति की सदस्य आभा लता ने कहा कि डोर-टू-डोर उठाव का उद्घाटन बड़े जोर-शोर से किया गया था, मगर आज उसकी स्थिति ठीक नहीं है.
बैठक कर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश : बैठक के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए चयनित एजेंसियों के साथ बैठक की जायेगी. कंपनी को रूट चार्ट बना कर अंचल कार्यालय को देने के लिए कहा गया है. अंचल पदाधिकारी को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही कंपनी को मैनपावर, संसाधन बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. निगम कंट्रोल रूम की शिकायत एजेंसी के पास नहीं पहुंच रही. इसकी व्यवस्था भी एजेंसी को करनी है.
नये अंचल में होर्डिंग की रेट का निर्धारण
नगर निगम अपने दो प्रस्तावित अंचल पाटलिपुत्र व अजीमावाद में मुख्य सड़क, प्रधान मुख्य सड़क, गली अन्य सड़कों का निर्धारण करेगा. लोगों से उसी आधार पर होल्डिंग टैक्स की वसूली की जायेगी व सड़कों पर लगनेवाले विज्ञापन का रेट भी तय होगा. प्रकाश पर्व के बाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था खराब हो रही है. मुख्य सड़क से लेकर पुल पर भी सफाई नहीं की जा रही है. बैठक में इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये, ताकि सफाई बेहतर हो.
अभियंता पर चलेगा आय से अधिक संपत्ति का मामला
कार्यपालक अभियंता ललन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई करने की स्वीकृति मंगलवार को समिति ने दे दी. गौरतलब है कि निगरानी विभाग अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहा है. निगम के 16 डीलक्स शौचालय फिर से बंदोबस्त होंगे. समिति में मेयर ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बंदोबस्त किया जायेगा. बैंक या कोई अन्य एजेंसी निविदा के आधार पर लेगी. लोगों से शुल्क नहीं लिया जायेगा. विज्ञापन के आधार पर एजेंसी डीलक्स शौचालय को चलायेगी. जो नो प्रोफिट नो लॉस के आधार पर चलेगा. अन्य 60 शौचालय निगम के पास हैं.
एक अप्रैल से बंद हैं नागरिक सुविधा केंद्र
होल्डिंग टैक्स जमा करनेवाले आठ नागरिक सुविधा केंद्र एक अप्रैल से बंद हैं. सुविधा केंद्र चलानेवाली कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त हो गया है. अब जब तक कोई अन्य एजेंसी काम नहीं शुरू करती, निगम अपने स्तर से नागरिक सुविधा केंद्र को चलायेगा. नगर निगम अभी तक अपने 14 स्थायी प्याऊ पर वाटर कूलर नहीं चालू कर पाया है, जबकि बीते सशक्त स्थायी समिति से लेकर बोर्ड की बैठक में वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया गया था. इस बार की बैठक में भी वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement