18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रा : मक्का-मदीना में ले जा सकेंगे एक हैंडबैग और दो सूटकेस

पटना : आपको भी इस बार मक्का का सफर करना है, तो एक हैंड बैग के अलावा दो सूटकेस ही ले जाने की इजाजत होगी. चेक इन किया हुआ सामान दो सूट केस में होगा. हर एक सूटकेस 22 किलो वजन से ज्यादा नहीं होगा. वहीं, हैंड बैग एक होगा और 10 किलो वजन का […]

पटना : आपको भी इस बार मक्का का सफर करना है, तो एक हैंड बैग के अलावा दो सूटकेस ही ले जाने की इजाजत होगी. चेक इन किया हुआ सामान दो सूट केस में होगा. हर एक सूटकेस 22 किलो वजन से ज्यादा नहीं होगा. वहीं, हैंड बैग एक होगा और 10 किलो वजन का होगा. तेल, घी, अचार, चटनी, मछली, मिठाइयां, सब्जी, फल आदि ले जाने की इजाजत नहीं है.
ये सामान एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिये जायेंगे. हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार सभी आजमीन-ए-हज को इसका ख्याल रखना होगा. मक्का और मदीना में जिस मकान में भारत सरकार ठहराने की व्यवस्था करेगी, वहां पर सऊदी कानून लागू होगा. हर आजमीने हज केवल 4 वर्ग मीटर की जगह लेंगे. उन्हें एक गद्दा और एक तकिया मिलेगा. कमरे एसी होंगे. मक्का और मदीना में रूम, किचेन, शौचालय संयुक्त रूप से इस्तेमाल करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें