Advertisement
जसवंत हत्याकांड के आरोपितों को जमानत
रांची/पटना : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने मंगलवार को जसवंत हत्याकांड के आरोपियों की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. आरोपियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी. साथ ही याचिका को स्वीकार कर लिया. अदालत ने 10-10 हजार के दो निजी मुचलके पर दोनों को रिहा करने का […]
रांची/पटना : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने मंगलवार को जसवंत हत्याकांड के आरोपियों की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. आरोपियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी. साथ ही याचिका को स्वीकार कर लिया. अदालत ने 10-10 हजार के दो निजी मुचलके पर दोनों को रिहा करने का निर्देश दिया. जसवंत सिंह एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र थे. प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पैरवी की.
सूचक की अोर से वरीय अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी व राज्य सरकार की अोर से अधिवक्ता शेखर सिन्हा ने पक्ष रखा. इस मामले के मुख्य आरोपी अमर सिंह की जमानत याचिका अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी वंश नारायण सिंह व रणधीर सिंह ने जमानत याचिका दायर की थी.
जानकारी के अनुसार धुर्वा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास 9 अक्तूबर, 2015 को जसवंत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement