Advertisement
कालाजार और कुष्ठ उन्मूलन पर कार्यशाला
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में मंगलवार को जटिल बीमारियों में कालाजार, कुष्ठ व फाइलेरिया को खत्म करने को लेकर पांच दिनों की कार्यशाला विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर आयोजित की गयी. उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने शोध के क्षेत्र में बढ़ावा देने व […]
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में मंगलवार को जटिल बीमारियों में कालाजार, कुष्ठ व फाइलेरिया को खत्म करने को लेकर पांच दिनों की कार्यशाला विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर आयोजित की गयी. उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने शोध के क्षेत्र में बढ़ावा देने व उपचार के नवीन उपायों पर काम को बढ़ावा देने पर बल दिया. पांच दिनों तक चलनेवाली कार्यशाला में एनवीबीडीसीपी की डॉ नुपूर राय व डॉ आरके दास गुप्ता ने कालाजार पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में डॉ विद्या नंद रविदास, डॉ कृष्ण पांडे व डॉ विजय कुमार ने शरीर की त्वचा के कालाजार पर अपनी बातों को रखा़ चिकित्सकों ने बताया कि देश में 5859 कालाजार रोगी हैं.
अकेले बिहार में 4665 रोगी हैं. कुष्ठ रोग पर डीडीजी दिल्ली से आये डॉ अनिल कुमार ने अपनी बातों को रखा़ विश्व स्वास्थ्य संगठन के राजेश पांडे, सौरभ जैन व राजपाल यादव के साथ आयोजन समिति के सचिव डॉ रोशन कमल टोप्पनो ने अपने विचार कार्यशाला में रखे. सचिव व डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि कार्यशाला में बिहार समेत अन्य राज्यों से विश्व स्वास्थ्य संगठन के 60 क्षेत्रीय अफसर प्रशिक्षण लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement