36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह के दौरान दो सेनानी बीमार, भरती

पटना : सोमवार को तीन स्वतंत्रता सेनानियों के बीमार होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. सभी का इलाज इमरजेंसी के ट्रॉयज में किया जा रहा है. भरती होनेवालों में समनपुरा राजा बाज़ार के 90 वर्षीय सैयद मोहम्मद अनवारुस सईद, मुंगेर जिले के तारापुर की रहनेवाली जहांनबी देवी और मुंगेर की […]

पटना : सोमवार को तीन स्वतंत्रता सेनानियों के बीमार होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. सभी का इलाज इमरजेंसी के ट्रॉयज में किया जा रहा है. भरती होनेवालों में समनपुरा राजा बाज़ार के 90 वर्षीय सैयद मोहम्मद अनवारुस सईद, मुंगेर जिले के तारापुर की रहनेवाली जहांनबी देवी और मुंगेर की ही 95 वर्षीय विमला देवी शामिल है. 125 वर्षीय जहां नबी देवी और विमला देवी की तबीयत एसकेएम में समारोह के दौरान खराब हुई थी. उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया.
सैयद साहब की तबीयत कल रात में ही बिगड़ गई थी, इनका नाम सम्मानित होने वाले की सूची में शामिल था लेकिन रविवार की रात डिहाइड्रेशन के कारण परेशानी हुई. यहां पर इमरजेंसी इंचार्ज अभिजीत सिंह के नेतृत्व में डाक्टरों द्वारादोनों स्वतंत्रता सेनानियों का इलाज किया गया. अभिजीत सिंह ने बताया कि सैयद साहब और जहांनबी देवी डाक्टरों की निगरानी में लगातार देखभाल किया जा रहा है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आेर से हम सब इनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की है. इधर सैयद साहब केपुत्र आफताब इमाम और जहांनबी देवी के बेटेवशिष्ट नारायण चौधरी ने बताया कि वे पीएमसीएच के इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हूं, पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर रवाना होंगे.
तय कार्यक्रम में हुई देरी, तो लगा भीषण जाम
शताब्दी समारोह कार्यक्रम में हुई देरी के चलते पूरे शहर में भीषण जाम लग गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1.15 में एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करना था. समय होते ही गांधी मैदान से लेकर ललित भवन तक परिचालन बंद कर दिया गया, जिसके बाद वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी. इस दौरान बेली रोड और गांधी मैदान को जोड़नेवाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया. स्थिति यह थी कि एक्जीबिशन रोड से गांधी मैदान पहुंचने में वाहन चालकों को एक घंटा का वक्त लग गया. वहीं, भट्टाचार्या रोड, राजापुर पुल, अशोक राजपथ, बाकरगंज में वाहनों की कतार लग गयी. इधर, बेली रोड पर आनेवाली सड़कों पर भी भीषण जाम लगा. दरोगा प्रसाद राय पथ, बोरिंग रोडमें घंटों तक लोगों को जाम खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. दोपहर दो बजे कार्यक्रम में विलंब की सूचना पाते ही ट्रैफिक को कुछ देर के लिए खोला गया. इस दौरान आवागमन तो शुरू हुआ, लेकिन गाड़ियां रफ्तार नहीं भर पायी. दोपहर 2.45 होते ही फिर से गांधी मैदान इलाके को बंद कर दिया गया.
45 मिनट तक ऑटो में करते रहे इंतजार
ललित भवन के पास बैरिकेडिंग की गयी थी. राष्ट्रपति के तय समय से लौटने की योजना के मद्देनजर दोपहर 1.15 में परिचालन बंद कर दिया गया. यहां वाहनों को 45 मिनट तक बैरिकेडिंग हटने का इंतजार करना पड़ा. अंत में ऑटो चालक अंदर की गलियों से विश्वेसरैया भवन आ रहे थे. गलियों के सफर करने के लिए ऑटो चालक 10 रुपये तक वसूल रहे थे. दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति एयरपोर्ट के निकले. करीब एक घंटे बाद शहर का परिचालन सामान्य हो पाया. कई जगहों पर वाहनों को रोकने पर ट्रैफिककर्मी और आम लोगों में तू-तू मैं-मैं भी हुई.
चिल्ड्रेन पार्क के कारगिल चौक रहा बंद
चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक तक सुबह 9 बजे से नो इंट्री लगा दी गयी थी. आम लोगों के वाहनों को रोका जा रहा था. इस रूट में स्वतंत्रता सेनानी के वाहनों को आने-जाने की इजाजत थी. वाहनों को गांधी मैदान सर्किल घूमकर जाने के लिए आग्रह किया जा रहा था.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत अन्य बड़े नेताओं के लिए स्टेज के पास बनाया गया सुरक्षा घेरा उस समय टूट गया, जब एक युवक राष्ट्रपति के बिल्कुल सामने जाकर खड़ा हो गया.
घटना तब हुई जब राष्ट्रपति स्टेज से उतर कर बगल में रखे गये महात्मा गांधी की तसवीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति के सामने मौजूद अनजान युवक पुष्प उठा कर खुद तसवीर पर अर्पित करने जा रहा था, तब तक डीएम एसके अग्रवाल की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने पकड़ कर एसएसपी मनु महाराज को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान हेमंत कुमार उर्फ प्रमोद के रूप में हुई है. वह डेहरी का रहनेवाला बताया जा रहा है.शाम को एसएसपी की पूछताछ के बाद उसे आइजी सेंट्रल की टीम ने अपने हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें