Advertisement
पीएमसीएच की इमरजेंसी से सुबह में कैदी फरार, देर रात थाने को दी गयी सूचना
वैशाली मंडल कारा से इलाज के लिए आया कैदी शौच के बहाने चंपत पटना : पीएमसीएच में इलाज कराने आया वैशाली मंडल कारा का कैदी मिथिलेश कुमार सिंह फरार हो गया है. इलाज के लिए लेकर आये चौकीदार व अन्य पुलिसकर्मियों से वह शौच जाने की बात कहा और फिर चंपत हो गया. मिथिलेश उस […]
वैशाली मंडल कारा से इलाज के लिए आया कैदी शौच के बहाने चंपत
पटना : पीएमसीएच में इलाज कराने आया वैशाली मंडल कारा का कैदी मिथिलेश कुमार सिंह फरार हो गया है. इलाज के लिए लेकर आये चौकीदार व अन्य पुलिसकर्मियों से वह शौच जाने की बात कहा और फिर चंपत हो गया. मिथिलेश उस समय पुलिसकर्मियों को चकमा देने में सफल रहा, जब उसे इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. हैरानी की बात यह है कि घटना सुबह में घटी और इसकी सूचना रात को 8:30 बजे पीरबहोर थाने को दी गयी है. देर से दी गयी सूचना पूरे मामले पर सवाल खड़ा करता है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है और पीरबहोर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल वैशाली जिले के कांड संख्या 24/17 के अभियुक्त्त मिथिलेश कुमार सिंह को करताहा थाने की पुलिस ने पकड़ा था. करताहा जगदीशपुर का रहने वाले मिथिलेश पर हत्या के प्रयास समेत इन धाराओं में 147, 148,149, 341, 323, 353, 307, 427, 504, 506 मामला दर्ज है.
15 अप्रैल 2017 को उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर वैशाली मंडल कारा भेजा गया था. इस बीच जेल में वह बीमार था. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में लाया गया था. इस दौरान उसके साथ करताहा थाने का चौकीदार कामेश्वर सिंह (चौकीदार नंबर 3/12) मौजूद था. चौकीदार का कहना है कि जब उसे लेकर वह इमरजेंसी वार्ड गया तो उसने शौच जाने की बात कही. चौकीदार ने उसे शौच जाने दिया, इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा. काफी खोजबीन किया लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसने रात के 8:30 बजे पीरबहोर थाने को सूचना दिया. दूसरी तरफ देर से सूचना देने को लेकर सवाल चौकीदार पर ही खड़े हो गये हैं. थाने का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एसपी वैशाली को घटना की जानकारी दे दी गयी है. आगे की कार्रवाई एसपी वैशाली करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement