Advertisement
55 साल के पिता ने 25 वर्षीय बेटे को दी किडनी
आइजीआइएमएस के डॉक्टर ने पहली बार किया किडनी का ट्रांसप्लांट पटना : बेटे की दोनों किडनी फेल हो गयी थी. ऐसे में 55 वर्षीय पिता ने किडनी देकर बेटे के जीवन को बचाया. यह सफल आॅपरेशन आइजीआइएमएस में रविवार को हुआ. ऑपरेशन के बाद पिता और पुत्र दोनों स्वस्थ हैं. पटना के रहनेवाले उमाकांत (55 […]
आइजीआइएमएस के डॉक्टर ने पहली बार किया किडनी का ट्रांसप्लांट
पटना : बेटे की दोनों किडनी फेल हो गयी थी. ऐसे में 55 वर्षीय पिता ने किडनी देकर बेटे के जीवन को बचाया. यह सफल आॅपरेशन आइजीआइएमएस में रविवार को हुआ. ऑपरेशन के बाद पिता और पुत्र दोनों स्वस्थ हैं. पटना के रहनेवाले उमाकांत (55 वर्ष) ने बताया कि उनके बेटे धीरज (25) की करीब एक साल पहले तबीयत खराब हुई थी. उपचार के लिए उन्होंने दिल्ली के कई अस्पतालों के चक्कर लगाये, लेकिन बेटे के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी. हालांकि, वहांभी डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की बाते कहीं थी. लेकिन, खर्च अधिक होने के कारण वह ट्रांसप्लांट नहीं करा पाये थे. वहीं, आइजीआइएमएस में कम खर्च सुन यहां उन्होंने किडनी का ट्रांसप्लांट कराया.
रविवार को हुआ 22वां किडनी ट्रांसप्लांट : आइजीआइएमएस के चिकित्साअधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि रविवार को 22वां किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. हालांकि, दिल्ली एम्स से डॉ वी शीनू ट्रांसप्लांट के दौरान मौजूद थे. लेकिन, अब आइजीआइएमएस के किडनी विभाग के डॉक्टर ने स्वतंत्र रूप से ट्रांसप्लांट करना शुरू कर दिया है. 22वां किडनी ट्रांसप्लांट स्वतंत्र रूप से किया गया. वहीं, आइजीआइएमएस के शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह ने बताया कि आइजीआइएमएस के लिए यह गौरव की बात है.
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट विभाग में बदलाव किया गया है. आज से विभाग को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट दिया गया है. इसे कैश काउंटर की बगल वाली बड़े परिसर में शिफ्ट किया गया है, जबकि पहले सेकेंड फ्लोर पर सीढ़ी के माध्यम से मरीजों को फिजियोथेरेपिस्ट कराने के लिए जाना पड़ता है. फिजियोथेरेपी विभाग के डॉ रत्नेश चौधरी ने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement