18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों के मसीहा थे बाबा चौहरमल : मीसा भारती

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ के खोजा इमली स्थित चौहरमल नगर में शनिवार को शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया़ समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की चौहरमल दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों एवं दबे- कुचले वर्गों […]

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ के खोजा इमली स्थित चौहरमल नगर में शनिवार को शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया़ समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की चौहरमल दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों एवं दबे- कुचले वर्गों की आवाज थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हर वर्ग -समाज के विकास उत्थान के लिए सदैव तत्पर हैं . मौके पर राजद की राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती ने बाबा चौहरमल को गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों का मसीहा बताया.
डॉ भारती ने कहा कि बाबा चौहरमल व डाॅ आंबेडकर जैसे महान महापुरुषों ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी. मौके पर मंत्री अलोक मेहता ने कहा कि बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चल कर ही समतामूलक समाज की स्थापना हो सकती है.स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि बाबा चौहरमल ने अभाव और कष्टों से भरा जीवन व्यतीत करते हुए समाज में आपसी भाईचारा की मजबूती का प्रयास करते रहे. समारोह में बाबा चौहरमल पर बनी फिल्म चौहर के स्टार अमित कश्यप ने भी की शिरकत की. समारोह को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राजद की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वार्ड पार्षद आभा लता, राजद नेता शैलेश कुमार, लोजपा नेता अनिल कुमार साधु, अमरावती देवी आदि ने भी संबोधित किया. समिति के संस्थापक प्यारे लाल, अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं संयोजंक धीरज कुमार बबलू ने पगड़ी एवं तलवार से सभी अतिथियों को सम्मानित किया.

इससे पूर्व देर शाम में चितकोहरा के अांबेडकर चौक से हाथी-घोड़ा व बैंड बाजा के साथ श्रद्धालु पारंपरिक करतब दिखाते हुए शोभायात्रा लेकर समारोह स्थल पहुंचे. शोभायात्रा की अगवानी पूर्व पूर्व डीजीपी नंदू राम , दीनानाथ यादव , घोलटन पासवान , संजू पासवान , बैद्यनाथ यादव , राजीव कुमार गुल्लू आदि सदस्यों ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें