Advertisement
सुशील मोदी की बेनामी संपत्ति की हो जांच : राजद
पटना : राजद ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा अर्जित बेनामी संपत्ति की जांच करने की मांग उठायी है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बेनामी तो उनका काम है, जो छिप-छिपा कर काम करते हैं. राजेंद्रनगर रोड नंबर […]
पटना : राजद ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा अर्जित बेनामी संपत्ति की जांच करने की मांग उठायी है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बेनामी तो उनका काम है, जो छिप-छिपा कर काम करते हैं. राजेंद्रनगर रोड नंबर 13 में आलिशान महलनुमा घर इन दिनों काफी चर्चा में है. सोहना रोड, गुड़गांव में भी रियल एस्टेट के कई अनोखे नमूने आ रहे हैं. उसके बेनामी तार नामी लोगों से जुड़े हैं.
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु, मुंबई में बीब्डब्ल्यू सात, ऑडी सिरिज में घुमनेवाले की व्यापक जांच होनी चाहिए मोदी जी. अगर वह अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाते हैं, तो उनकी पत्नी की शैक्षणिक डिग्री के मसले पर राजद अपनी चुप्पी तोड़ देगा. राजद नेताओं ने चुनौती दी है कि वह जहां चाहें सार्वजनिक मंच पर बहस करा लें. राजद नेताओं ने कहा कि भाजपा में अब उनकी पूछ नहीं रही. अपनी पैठ बनाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. लालू परिवार पर बेमतलब हवावाजी की बात कर रहे हैं.
सारी संपत्तियों के बारे में सारे तथ्य रखे गये हैं. इसके बावजूद जानकारी नहीं देने की बात कह कर वह झूठा आरोप लगा रहे हैं. राजद नेताओं ने कहा कि सुशील मोदी को निदेशक व शेयर होल्डिंग का फर्क का पता नहीं है. डिलाइट कंपनी के बारे में अनाप-शनाप व अनर्गल बयान दे रहे हैं. लालू परिवार द्वारा खरीदी गयी जमीन में उस समय की सर्किल रेट पर तमाम प्रक्रियाओं का पालन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement