28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाच के दौरान फायरिंग में किशोर को लगी गोली

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी कमलेश कुमार यादव उर्फ लगंड़ा के पुत्र की बर्थ डे पार्टी में गुरुवार की रात नाच के दौरान खुशी में की गयी हवाई फायरिंग में गोली लगने से अनिकेत जख्मी हो गया .जख्मी अनिकेत को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में आइसीयू में भरती […]

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी कमलेश कुमार यादव उर्फ लगंड़ा के पुत्र की बर्थ डे पार्टी में गुरुवार की रात नाच के दौरान खुशी में की गयी हवाई फायरिंग में गोली लगने से अनिकेत जख्मी हो गया .जख्मी अनिकेत को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में आइसीयू में भरती कराया गया है.
जख्मी अनिकेत के बयान पर कमलेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार शिकारपुर निवासी अनिल राय का 16 वर्षीय पुत्र अनिकेत गुरुवार की रात पड़ोसी कमलेश कुमार यादव के पुत्र के बर्थ डे की पार्टी में नाच देख कर रहा था. पुत्र के बर्थ डे की खुशी में कमलेश ने हवाई फायरिंग करने लगा. इसी क्रम में एक गोली रॉड से टकरा कर नाच देख रहे अनिकेत के बांये हाथ में लगी.
जख्मी अनिकेत को परिजनों ने इलाज के लिए सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भरती कराया. जख्मी के पिता अनिल ने बताया कि कमलेश खुशी में हवाई फायरिंग करने लगा.इससे मेरे पुत्र अनिकेत को हाथ में गोली लग गयी . थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि जख्मी अनिकेत के बयान पर कमलेश के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. श्री यादव ने बताया कि हथियार लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी था इसकी जांच की जा रही है.उन्होंने बताया कि कमलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सैंड आर्ट से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
छपरा के चर्चित सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने नदी तट पर रेत से भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आकृति बनाकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. उनके इस प्रदर्शन का उद्घाटन सारण जिला भाजपा के अध्यक्ष रमेश प्रसाद, गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें