Advertisement
कॉपी जांच में बाधा : 776 शिक्षकों पर हुई प्राथमिकी, 7,625 का वेतन रोका, दो को जेल
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक- इंटर मूल्यांकन कार्य को बाधित करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मूल्यांकन में असहयोग करने वाले प्रदेश के 776 शिक्षकों पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही मूल्यांकन में बाधा पैदा करने वाले दो शिक्षकों को जेल भी भेज दिया गया है. इसके अलावा 7625 […]
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक- इंटर मूल्यांकन कार्य को बाधित करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मूल्यांकन में असहयोग करने वाले प्रदेश के 776 शिक्षकों पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही मूल्यांकन में बाधा पैदा करने वाले दो शिक्षकों को जेल भी भेज दिया गया है. इसके अलावा 7625 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है, जबकि 8950 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
सबसे अधिक प्राथमिकी जमुई जिले से
छह जिलों में मूल्यांकन कार्य बाधित करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें सबसे अधिक जमुई जिले के 712 शिक्षक शामिल हैं. दूसरे स्थान पर पटना में 40 शिक्षक, किशनगंज में 10, गोपालगंज में सात, नालंदा में पांच और जहानाबाद में दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा गोपालगंज में अव्यवस्था फैलाने वाले दो शिक्षकों को जेल भेज दिया गया है.
30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा होगा मूल्यांकन कार्य
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को हर हाल में 30 अप्रैल तक मैट्रिक-इंटर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए अव्यवस्था फैलाने वाले शिक्षकों पर एफआइआर, वेतन कटौती संबंधी कार्रवाई किये जाने के निर्देंशों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement