Advertisement
दूसरा मोस्टवांटेड शराब सप्लायर रविंदर धराया
पटना : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य में विदेशी शराब सप्लाइ करने का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है. इसके मुख्य सरगना हरियाणा, मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में बैठकर इसे संचालित करते हैं. इसी क्रम में रमेश शिवहरे के बाद गुरुवार को दूसरा मोस्ट वांटेड सप्लायर रविन्दर को आर्थिक अपराध […]
पटना : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य में विदेशी शराब सप्लाइ करने का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है. इसके मुख्य सरगना हरियाणा, मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में बैठकर इसे संचालित करते हैं.
इसी क्रम में रमेश शिवहरे के बाद गुरुवार को दूसरा मोस्ट वांटेड सप्लायर रविन्दर को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने राजस्थान के शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया. वह रहने वाला मूल रूप से हरियाणा के झझड़ जिला के सहलवास थाना क्षेत्र के ससरौली का रहने वाला है. परंतु गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान भाग गया था. उसकी तलाश में इओयू की टीम ने हरियाणा के धारूहेड़ा, झझड़ के अलावा राजस्थान के बहरोर, निमराना समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की.
अंत में वह शाहजहांपुर में एक होटल से गिरफ्तार हुआ. उसकी गिरफ्तारी का सुराग बिहार के सारण जिले में मौजूद उसके रिसीवर मोहन कुमार की गिरफ्तारी के बाद मिला. पूछताछ में मोहन ने पूरे रैकेट के ऑपरेशन और पैसे के लेन-देने के खेल के बारे में बताया. उसने मुख्य सप्लायर रविन्दर का नाम बताया, जिसके बाद इओयू की टीम उसकी तलाश में जुट गयी. हालांकि अभी भी कुछ अन्य वांटेड की तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement