Advertisement
दियारे में दो गुटों में गोलीबारी
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारे में बुधवार की देर रात शंकरपुर व हवसपुर गांवों की सीमा पर भूरा राय उर्फ ढही राय व सुनील राय के बीच फसल जलने के विवाद को लेकर दर्जनों राउंड गोलीबारी की सूचना है. गोलीबारी में शंकरपुर निवासी 55 वर्षीय गोपाल राय जख्मी हो गये. जख्मी गोपाल को […]
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारे में बुधवार की देर रात शंकरपुर व हवसपुर गांवों की सीमा पर भूरा राय उर्फ ढही राय व सुनील राय के बीच फसल जलने के विवाद को लेकर दर्जनों राउंड गोलीबारी की सूचना है. गोलीबारी में शंकरपुर निवासी 55 वर्षीय गोपाल राय जख्मी हो गये. जख्मी गोपाल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
जख्मी गोपाल के बयान पर सुनील राय समेत चार नामजदों व छह अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पतलापुर पंचायत के शंकरपुर व हवसपुर गांवों के लोगों में तनाव है. जख्मी गोपाल ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि बुधवार की रात गाय का दूध दुहने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान हवसपुर के सुनील राय समेत एक दर्जन लोगों ने मुझे देखते ही गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चला दी. गोली मेरे बायें पैर में लगी है . गोली की आवाज सुन कर शंकरपुर के लोग जुट गये और दोनों से करीब 30-40 राउंड फायरिंग की गयी.
क्या है मामला
मालूम हो कि वर्षों से शंकरपुर बगही में गेहूं की फसल काटने के लेकर भूरा राय उर्फ ढही राय व सुनील के बीच वर्चस्व लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. दो गुटों में वर्चस्व चल रहा है. इसको लेकर पिछले शनिवार की रात गेहूं की फसल काटने को लेकर गोलीबारी की गयी थी और रविवार दोपहर में करीब 70 बीघे में लगी गेहूं की फसल में आग लगा दी गयी थी.
इसी विवाद को लेकर शंकरपुर व हवसपुर के लोगों के बीच गोलीबारी हुई. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि जख्मी गोपाल के बयान पर सुनील राय समेत एक दर्जन के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की की जा रही है. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement