18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में लगी आग, जानवर मुश्किल में

पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, दो-तीन दिनों में चल रही तेज पछुआ हवा और गर्मी की तपिश से यह आग लगी है. गर्मी से परेशान जंगल के जानवर इधर-उधर भागने को मजबूर हैं. वहीं, जंगल के […]

पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, दो-तीन दिनों में चल रही तेज पछुआ हवा और गर्मी की तपिश से यह आग लगी है. गर्मी से परेशान जंगल के जानवर इधर-उधर भागने को मजबूर हैं. वहीं, जंगल के मदनपुर वनक्षेत्र के कांटी और बलजोरा इलाके में भीषण आग लगने से स्थिति काफी विकराल होती जा रही है. बताया जा रहा है कि आग की वजह से कई छोटे-मोटे जीव मारे जा रहे हैं, उधर, जंगल की बेशकीमती लकड़ियां और झाड़ी जलकर नष्ट हो रही है.

प्रशासन की मानें तो वन विभाग और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में हैं.अभी तक आग को रोकने में सफलता नहीं मिली है. गरमी के मौसम में जंगल में आग लगना आम बात है. पहले भी बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में अगलगी की घटना हो चुकी है. अगलगी की वजह से हजारों पेड़े-पौधों को नुकसान पहुंचा है. वनकर्मी काफी मुश्किलों का सामना करते हुए आग को बुझाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें