36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 और कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द

कार्रवाई. नौ महीने में हुई 212 इंटर कॉलेजों की जांच पूरी, पांच पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 212 इंटर कॉलेजों की जांच पूरी कर ली गयी है. जांच के अंतिम चरण में बुधवार को 50 और कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी. साथ ही एक […]

कार्रवाई. नौ महीने में हुई 212 इंटर कॉलेजों की जांच पूरी, पांच पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 212 इंटर कॉलेजों की जांच पूरी कर ली गयी है. जांच के अंतिम चरण में बुधवार को 50 और कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी. साथ ही एक काॅलेज की संबद्धता खत्म कर दी गयी. वहीं, दो और इंटर कॉलेजों को निलंबित कर दिया गया. मालूम हो कि समिति की ओर से 15 जुलाई, 2016 से 212 इंटर कॉलेजों की जांच शुरू हुई थी. ये वो इंटर कॉलेज हैं, जिन्हें 2014 से 2016 के बीच समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने मान्यता दी थी. समिति के अनुसार कुल 212 इंटर कॉलेजों में से 202 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी है. वहीं, पांच इंटर कॉलेजों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. वहीं, चार कॉलेजों को मानक में सुधार करने का मौका दिया गया है. एक कॉलेज की जांच के आदेश दिये गये हैं. सबसे ज्यादा वैशाली से 18 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गयी है. वहीं, दूसरे स्थान पर सारण जिला है, जहां 10 कॉलेजों की मान्यता को खत्म किया गया है.
नौ महीने चली इंटर कॉलेजों की जांच : समिति की ओर से प्रदेश भर के इन कॉलेजों की जांच में नौ महीने लग गये. जांच के लिए छह लोगों की टीम बनायी गयी थी. जिला वाइज जांच करवायी गयी थी. जांच टीम में हर जिले के पुलिस पदाधिकारी, जिलाधिकारी व डीइओ को शामिल किया गया था. समिति की काॅलेज मानक नियमावली 2011 के तहत जांच की गयी थी. जिन कॉलेजों ने मानक को पूरा नहीं किया, उन काॅलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी है.
कुल 202 की मान्यता रद्द
212 कॉलेजों की जांच पूरी कर ली गयी है. कुल 202 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी है. वहीं, चार कॉलेजों को सुधार का मौका दिया गया है. इन कॉलेजों को अब दोबारा मान्यता लेने के लिए आवेदन करना होगा. इन कॉलेजों के छात्रों के परीक्षा फाॅर्म या कोई शैक्षणिक गतिविधि बिहार बोर्ड से नहीं किया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
2017 में नामांकन नहीं
जिन कॉलेजों की मान्यता समिति ने समाप्त कर दी है. उन कॉलेजों में 2017 में काेई नामांकन नहीं लिया जायेगा. लेकिन, जो छात्र 2018 में इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे, उन छात्रों को दूसरे कॉलेज से टैग कर परीक्षा दिलवाया जायेगा. इन कॉलेजों को अब मान्यता लेने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने होंगे. इसके बाद आवेदन करने के बाद ही मान्यता मिल सकती है.
मानक नहीं करते पूरा
कॉलेज के पास भवन नहीं है
शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी नहीं हैं
अधिकतर कॉलेजों के पास पुस्तकालय नहीं है
प्रयोगशाला कागजों पर चल रहा है
खेल का मैदान, खेलकूद उपकरण के नाम पर कुछ नहीं है
अग्निशामक सामग्री, प्रशासनिक कक्ष कुछ भी नहीं है
इनकी मान्यता हुई रद्द
वैशाली : सूर्यवती महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (महुआ, मुकुंदपुर, वैशाली), बाबू लाल राय सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय (वभनटोली), योगेंद्र सिंह बासमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बेदौलिया, जन्दाहा), वासुदेव सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (दुर्गा चौक, पटेढ़ा, सराय), यूपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (प्राणपुर, बेरई, सराय), हृदय प्रसाद मुंशी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (लालगंज), भिखर राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (पातेपुर), रामरत्न ठाकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (परई, महुआ), बिंदु सिंह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मुजफ्फरपुर, मलाही), प्रभुनाथ राय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाजीपुर), कपिलदेव राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सुमेरगंज, चेहराकलां), रामचंद्र उच्च माध्यमिक इंटर स्तरीय विद्यालय (राजा पाकड़), राधे राम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मीनापुर), डाॅ कमल किशोर प्रसाद राय, युगल किशोर झा उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय (हसनपुर, महनार)
सारण : प्रभावती युगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (कौतूक लच्छी), राम नगीना राय उच्च माध्यमिक विद्यालय (शिकारपुर, तरवार), बिंदा धरोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय (पचभिड़िया, गड़खा), जगदेव सिंह रामचंद्र विन्धवासिनी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय (मिश्रौलिया, अफजलपुर), परमा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बेलहरी, तरैया), राम जानकी उच्च माध्यमिक विद्यालय, विज्यानंद अंबिका सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय (शिकारपुर, सोनपुर, छपरा), रवींद्र मीना उच्च माध्यमिक विद्यालय (बनियापुर, बसंतपुर, छपरा), बीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय (माला शेरपुर), रामजानकी मध्य त्रिवेणी दास माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय (राठौर नेवाजी टोला)
पूर्वी चंपारण : महात्मा गांधी इंटर कॉलेज (महमदा, नेहसी सिर्फ वाणिज्य संकाय में), संत विनोवा रामाशीष रामचंद्र कुशवाहा महाविद्यालय (वाजितपुर, मधुबन), रामायण राजकुमार देवधारी उच्च माध्यमिक विद्यालय (फरदहियां)
समस्तीपुर : ममता सिन्हा दिलीप महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मालदह, हसनपुर), छट्ठू राय महाविद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रामपुर विशुन, किशनपुर), सरस्वती निर्मला सूरज उच्च माध्यमिक विद्यालय (कमरावं, दलसिंहसराय), प्रेम लाल लक्ष्मी महतो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (पांवपुर, रोसड़ा), शंभु प्रसाद राम कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय (ताजपुर)
भोजपुर : महथीन मां उच्च माध्यमिक विद्यालय (बिहियां), वीर कुंवर सिंह उच्च माध्यमिक प्लस-टू शिवपुर (जगदीशपुर), शहीद राजनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय (पैगा, बड़हरा), प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय (बिहियां), सर्व विद्या प्लस-टू उच्चस्तरीय विद्यालय (नरही चांदी), वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय प्लस-टू शिवपुर (जगदीशपुर), महथीन मां प्लस-टू उच्च माध्यमिक विद्यालय (बिहियां), शक्ति प्रसाद सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (दलीपपुर, जगदीशपुर), करीमन ओझा बैंगनी उच्च माध्यमिक विद्यालय (सहजौली, आरा), रामकृष्ण राज प्लस-टू उच्च विद्यालय (सनदियां, आरा), नंद कुमार सिंह यादव उच्च माध्यमिक प्लस-टू विद्यालय (लोहाई टोला, पीरो), एसएन ज्ञान निकेतन प्लस-टू पब्लिक स्कूल (भेलाई रोड, विष्णुनगर)
गया : एबी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय (बकरौर, बोधगया), ललन प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय (बेलागंज), दीपक पाठक सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नैली, चांद चौरा), बाबूलाल सिंह यादव प्लस-टू उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्मा, जमड़ी, चेरकी), गया उच्च माध्यमिक
विद्यालय (मानपुर), लक्ष्मी गिरीश मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (इमामगंज).
इस कॉलेज की संबद्धता हुई खत्म : एसकेएस प्लस-टू विद्यालय, पंसलवा चौक, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर
इन दो कॉलेजों की संबद्धता निलंबित : जगन्नाथ बाबू वाल्मीकि सिंह इंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय (थावे, गोपालगंज) और डिग्री भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें