Advertisement
पटना साहिब महोत्सव आज से
पटना सिटी : वैशाखी के मौके पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा पटना साहिब महोत्सव आयोजित किया जाता है. दो दिनों तक आयोजित होनेवाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आयोजन स्थल पर बैठक की. इससे पहले डीएम ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को […]
पटना सिटी : वैशाखी के मौके पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा पटना साहिब महोत्सव आयोजित किया जाता है. दो दिनों तक आयोजित होनेवाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आयोजन स्थल पर बैठक की. इससे पहले डीएम ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में 13 व14 अप्रैल को सिटी स्कूल मैदान में महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई.इसमें बॉलीबुड गायक अल्तमस फरीदी व अमन त्रिखा की गायकी से लोग परिचित होंगे.
बैठक में उपस्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के अधीक्षक अवतार सिंह व प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि शबद कीर्तन से पहले महोत्सव का आगाज होता था, दो वर्षों से यह बंद है, ऐसे में इसे पुन: आरंभ किया जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शबद कीर्तन से आगाज होगा महोत्सव का, रागी को भेजें.
बैठक में बाल लीला गुरुद्वारा के बाबा गुरबिंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव सरदार राजा सिंह, अजय सिंह व मनोज त्रिवेदी के अलावा एसडीओ योगेंद्र सिंह व निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि महोत्सव सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने व वाच टावर का निर्माण कार्य कराया गया है. साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है. जो सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के कार्य में रहेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement