29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप, 1.5 करोड़ से अधिक का नुकसान

पटना : पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को पटना जिले के सभी 156 पेट्रोल पंप सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहे. पेट्रोल पंप पर बढ़ती अापराधिक घटनाओं के विरोध में बंद किया गया था. बंद से राज्य सरकार को 1.50 करोड़ से अधिक रुपये के राजस्व का नुकसान होने […]

पटना : पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को पटना जिले के सभी 156 पेट्रोल पंप सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहे. पेट्रोल पंप पर बढ़ती अापराधिक घटनाओं के विरोध में बंद किया गया था. बंद से राज्य सरकार को 1.50 करोड़ से अधिक रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है.12 घंटे की बंदी के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, जिला प्रशासन और सरकार कीओर से वार्ता के लिए कोई नहीं आया, जबकि एसोसिएशन के अधिकारी दिन भर इंतजार करते रहे.एसोसिएशन ने बंद को पूरी तरह सफल बताया : एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर इसके बाद भी हमारी सुरक्षा व्यवस्था और मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो 16 अप्रैल के बाद किसी दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि विगत अापराधिक घटनाओं को देखते हुए संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को अविलंब निलंबित किया जाये, क्योंकि किसी भी लूटकांड में लूटी गयी रकम बरामद नहीं हो सकी है. इसके अलावे जिले के हर पेट्रोल पंक पर स्थायी रूप से 24 घंटों के लिए दो सशस्त्र पुलिस की नियुक्ति की जाये. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग को मुख्य रूप से गैसौलिन सर्विस (आर ब्लाॅक), आरएन अग्रवाल सर्विस (बांस घाट )और एसएल मिश्रा सर्विस (गांधी मैदान) पेट्रोल पंप से सरकारी विभाग को किया जाता है. लेकिन, बंदी के कारण आपूर्ति नहीं की गयी.
खुदरा विक्रेता ने मौके का खूब फायदा उठाया
पेट्राल पंप बंद रहने का फायदा खुदरा बेचनेवाले दुकानदारों ने जम कर उठाया. इन दुकानदारों ने 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेची. राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर स्थित पेट्रोल के पास खुदरा दुकानदारों ने लोगों से मनमाना कीमत वसूला. चाह कर भी लोग कुछ नहीं कर पाये. इसी तरह गांधी मैदान, दानापुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, बेली रोड इलाके में भी परेशान लोग ऊंची कीमत पर पेट्रोल खरीदने को मजबूर देखे गये. अपराधियों ने ग्रामीण इलाकों के एनएच पेट्रोल पंप को निशाने पर ले रखा है. इन घटनाओं का पर्दाफाश करना तो दूर, गिरोह की पहचान तक पुलिस नहीं कर पायी है. दनियावां में शुभकामना पेट्रोल पंप पर लूट की घटना में सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को अपराधी नहीं ले जा पाये और उनकी तसवीर सीसीटीवी कैमरे में आ गयी. इसके बावजूद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में नाकाम रही है.
दनियावां इलाके में मार्च में दो पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाएं हुई. दोनों ही मामलों में अब तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. दनियावां इलाके में आनंद फ्यूल्स पेट्रोल पंप 22 मार्च को फिर से अंजाम दे दिया. खगौल में केजी पेट्रोल पंप पर हुई लूट की एक मात्र घटना को ही सुलझाने में पुलिस सफल रही है. बाकी घटनाएं अभी भी अनसुलझी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें