27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार से खेत में लगी आग

अगलगी . िबजली कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जाम की सड़क विगत तीन दिनों से पछुआ हवा कहर ढा रही है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. उनके खेतों में खड़ी फसल में आग लग जा रही है. मंगलवार को भी बिजली के शॉर्ट सर्किट और हाइटेंशन तार के टकराने से […]

अगलगी . िबजली कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
विगत तीन दिनों से पछुआ हवा कहर ढा रही है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. उनके खेतों में खड़ी फसल में आग लग जा रही है. मंगलवार को भी बिजली के शॉर्ट सर्किट और हाइटेंशन तार के टकराने से निकली चिनगारी से बिक्रम, मसौढ़ी, खुसरूपुर, बख्तियारपुर और बिहटा में गेहूं की फसल में आग लग गयी.
बिक्रम : थाना क्षेत्र के मोरियामा गांव के पास मंगलवार की सुबह दस बजे जर्जर हाइटेंशन तार के आपस में टकराने से निकली चिनगारी से खेत में आग लग गयी. देखते- ही- देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 15 बीघे गेहूं की फसल राख हो गयी. घटना से आक्रोशित किसानों ने साढ़े दस बजे बिक्रम – बिहटा मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही मुआवजा और बिजली विभाग के ऊपर कार्रवाई की मांग की. इस अगलगी की घटना में किसान शशिकांत शर्मा, राजमंनी देवी, चंद्रदेव सिंह, कामेश्वर सिंह, धीरज तिवारी ,रजनीश पांडेय, शशि पांडेय व रामवचन तिवारी सहित 14 किसानों की 15 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी.
किसानों ने बताया कि हाइटेंशन 33000 केवी का तार काफी जर्जर व लूज था, जो आपस में टकरा गया, जिससे चिनगारी निकली और अचानक गेहूं की फसल में आग लग गयी. ग्रामीणों को आरोप है कि पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों को जर्जर तार की सूचना दी गयी थी, फिर भी कार्रवाई नहीं होने से इस तरह की घटना घटी है. सड़क जाम की सूचना पाकर अनुमंडलाधिकारी अनिल कुमार राय, बिक्रम थाना के अंचल पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार, सीओ बिक्रम आनंद आदि पहुंचे और आक्रोशित किसानों को समझा कर यातायात सुचारु कराया. सड़क एक बजे से सुचारु रूप से खुल गया.
बख्तियारपुर में चार सौ बोझे गेहूं राख : बख्तियारपुर. प्रखंड के रानीसराय गांव में आगलगने से जहां खलिहान में रखा चार सौ बोझा गेहूं राख हो गया, वहीं खलिहान में रखे थ्रेसर, मोटर और स्टार्टर भी जल कर नष्ट हो गये. अगलगी की इस घटना में खलिहान के पास खड़े एक ट्रक को नुकसान पहुंचने की सूचना है. जानकारी के अनुसार खलिहान रेलवे ट्रैक से बिल्कुल सटा था.
मंगलवार की दोपहर रेल पटरी को दुरुस्त करने में लगी मशीन से निकली चिनगारी से खलिहान में रखे गेहूं की फसल में आग लग गयी. देखते-ही-देखते तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी की इस घटना में रानीसराय गांव के रामदेव पासवान, विजेंद्र चौधरी, नकटू पासवान, संजय तांती, प्रदीप यादव, शीतल यादव और सोना देवी की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर दमकल वहां पहुंची और आग को काबू में किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार और सीओ आलोक कुमार भी पहुंचे और क्षति का आकलन किया.
खलिहान में लगी आग, हजारों का अनाज स्वाहा : खुसरूपुर. प्रखंड के कोहांवा और सूकरवेगचक गांव में मंगलवार की दोपहर खलिहान में अगलगी की घटना में हजारों रुपये का अनाज राख हो गया. सूकरवेगचक गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण खलिहान में आग लगी.
वहीं, कोहांवा में अगलगी की कारणों का पता नहीं चला. कोहांवा की अगलगी घटना में मुकेश सिह, इंदू देवी, सरिता देवी, लखेंद्र सिंह, उषा देवी और धर्मवीर सिंह की फसल जल गयी. आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है. अंचल पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि अगलगी से हुए नुकसान का आकलन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें