Advertisement
ग्रामीणों ने किया बिहटा-नौबतपुर रोड जाम
दो दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर, पानी के लिए तरस रहे लोग बिहटा : आज के परिवेश में जिंदगी बिजली के बिना रुक-सी जाती है. इसका जीता-जागता उदहारण प्रखंड के सहवाजपुर (पटेल हाल्ट)में देखने को मिल रहा है. सवाजपुर में दो दिनों पूर्व अचानक बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया. कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद […]
दो दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर, पानी के लिए तरस रहे लोग
बिहटा : आज के परिवेश में जिंदगी बिजली के बिना रुक-सी जाती है. इसका जीता-जागता उदहारण प्रखंड के सहवाजपुर (पटेल हाल्ट)में देखने को मिल रहा है. सवाजपुर में दो दिनों पूर्व अचानक बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया.
कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद अधिकारी की उदासीनता के कारण मंगलवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिहटा- नौबतपुर रोड को जाम कर घंटों हंगामा करने लगे. मौके पर बिहटा थानाप्रभारी ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा बिजली अधिकारी से बात कर जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि हर दो-चार महीने पर क्षमता से अधिक लोड के कारण ट्रांसफाॅर्मर जल जाता है. इस बारे में बिजली विभाग को 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवेदन भी दिया गया था,लेकिन जब भी जलता है फिर से वही 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement