Advertisement
सड़क पर उतरे लोग, हंगामा
पुलिस व अभियंता ने समझा कर कराया शांत पटना सिटी : आलमगंज चौकी केदारनाथ मठ गली में पाइप लाइन विस्तार नहीं होने व पुराने जर्जर पाइप से पानी आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में मंगलवार को आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और केदारनाथ मठ गली हंगामा शुरू कर […]
पुलिस व अभियंता ने समझा कर कराया शांत
पटना सिटी : आलमगंज चौकी केदारनाथ मठ गली में पाइप लाइन विस्तार नहीं होने व पुराने जर्जर पाइप से पानी आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में मंगलवार को आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और केदारनाथ मठ गली हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा बढ़ता देख बाद में मौके पर आलमगंज पुलिस व जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. हंगामे पर उतरे लोगों का कहना था कि वार्ड में हर गली में पाइप लाइन का विस्तार हो रहा है, लेकिन यहां पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ. जब विस्तार की जानकारी के लिए जल पर्षद के पास जाते हैं, तो सार्थक जवाब नहीं मिलता. इस परिस्थिति में समस्या का समाधान नहीं हो रहा.
स्थानीय निवासी नवीन, संजय व मनीष समेत अन्य का कहना था कि जर्जर व पुराने पाइप से घरों में पानी नहीं आता है, इस कारण समस्या कायम है. हालांकि, जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि वार्ड संख्या 52 में अशोक राजपथ से गंगा किनारे तक सभी गलियों में नगर विकास योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार होना है. इस दिशा में कार्य चल रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement