24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू को गला दबा कर मार डाला, फिर ताला लगा गये

पटना : अभी शादी के आठ माह भी नहीं हुए और पति विनय कुमार व ससुराल वालों ने विवाहिता मंजु देवी (21) को मौत के घाट उतार दिया. उनलोगों ने पहले बेल्ट से उसकी पिटाई की, उसके बाद गला दबा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद घर में ताला लगा कर सभी ससुराल के […]

पटना : अभी शादी के आठ माह भी नहीं हुए और पति विनय कुमार व ससुराल वालों ने विवाहिता मंजु देवी (21) को मौत के घाट उतार दिया. उनलोगों ने पहले बेल्ट से उसकी पिटाई की, उसके बाद गला दबा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद घर में ताला लगा कर सभी ससुराल के सभी लोग फरार हो गये. मामला कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर नौ का है.

दरअसल, मंजु के पिता व रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी छपरा के परसा निवासी अंबिका राय को बेटी के सुसाइड करने की जानकारी विनय के मामा जयनाथ राय के माध्यम से मिली. इस पर अंबिका ने दामाद से बात की, तो उसने बताया कि उसकी हालत खराब है और वह अस्पताल में है. फिर विनय के मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया. तब वे अपने बेटे मुकेश व मिथुन के साथ छपरा से अशोक नगर पहुंचे, तो वहां ताला बंद था. कंकड़बाग पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद व थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के सामने घर का ताला तोड़ा गया, तो अंदर में एक कमरे के बिस्तर पर विवाहिता का शव पड़ा हुआ था और बगल में एक बेल्ट रखा था, जिसमें खून लगे थे.

इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया और विनय व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन सभी के मोबाइल के स्विच ऑफ थे. इस मामले में पति विनय कुमार, ससुर वृजनंदन सिंह यादव समेत सास व देवर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. डीएसपी मुत्तफीक अहमद ने बताया प्रथम दृष्टया महिला की गला दबा कर हत्या की बात सामने आयी है.

पैसे के लिए दाग दी थी पीठ : विवाहिता के भाई मिथुन के अनुसार विनय हमेशा कुछ न कुछ दहेज में मांगता रहता था. इन दिनों वह दो लाख नकद व एक चार चक्का गाड़ी मांग रहा था, इस बात को लेकर विनय उसके साथ मारपीट भी करता था. उसे कई बार समझाया भी गया था. दहेज के लिए विनय ने दो माह पहले मंजु की पीठ को गरम तवा से दाग दिया था.

इसके बाद मंजु अपने मायके आ गयी थी. बाद में परिजनों के समक्ष समझौता हुआ और एक माह पहले ही वह अशोक नगर स्थित अपने ससुराल में आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें