27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डिलाइट कंपनी की डायरेक्टर चंदा यादव का पता सीएम हाउस का’

मोदी ने किया एक और खुलासा पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव केवल धोखाधड़ी कर 750 करोड़ के जमीन व मॉल के घोटाले में ही संलिप्त नहीं है बल्कि चंदा यादव को अपनी कंपनी का […]

मोदी ने किया एक और खुलासा
पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव केवल धोखाधड़ी कर 750 करोड़ के जमीन व मॉल के घोटाले में ही संलिप्त नहीं है बल्कि चंदा यादव को अपनी कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त करते समय सीएम हाउस के पते का भी बेजा इस्तेमाल किया है.
डिलाइट मार्केटिंग प्रालि कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर चंदा यादव का पता ‘सीएम हाउस’, 1,अणे मार्ग, सचिवालय थाना, जीपीओ पटना, पटना 800001 दर्ज है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के दोनों बेटे बताएं कि क्या 2014 में जब चंदा यादव कंपनी की डायरेक्टर बनी तो उनका परिवार सीएम हाउस में रहता था. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है कि क्या यह सच नहीं है कि 26 जून, 2014 को चंदा यादव तथा 30 सितंबर, 2016 को रागिनी लालू को डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया. जबकि, लालू प्रसाद सोमवार को इस बात से इनकार कर रहे थे. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने कंपनी रजिस्टार के यहां दिये गये डिलाइट के कागजात पर डायरेक्टर के नाते हस्ताक्षर किया तब क्या उन्हें यह मालूम नहीं था कि उनका वर्तमान पता सीएम हाउस नहीं है. क्या सीएम और सीएम हाउस के पते का दुरुपयोग जानबूझ कर हैसियत और धौंस दिखाने के लिए नहीं किया गया.
मोदी ने कहा कि जब राबड़ी देवी 2005 में ही मुख्यमंत्री के पद से हट चुकी थीं, फिर 9 साल बाद लालू परिवार द्वारा सीएम हाउस के पते का दुरुपयोग करने का क्या निहितार्थ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि सीएम के नाम और सीएम हाउस के पतेे का दुरुपयोग करने वालों पर कौन सी कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें