25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष के प्रतीक थे बाबा चौहरमल

मोकामा : बाबा चौहरमल संघर्ष के प्रतीक थे तथा उन्होंने हर मुसीबत में परिस्थितियों से लड़ कर आगे बढ़ने का रास्ता लोगों को बताया था. उक्त बातें पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने घोसवरी के चाराडीह में बाबा चौहरमल महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि दलितों […]

मोकामा : बाबा चौहरमल संघर्ष के प्रतीक थे तथा उन्होंने हर मुसीबत में परिस्थितियों से लड़ कर आगे बढ़ने का रास्ता लोगों को बताया था. उक्त बातें पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने घोसवरी के चाराडीह में बाबा चौहरमल महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि दलितों , शोषितों, वंचितों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित बनना होगा. हम पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम पासवान ने भी महोत्सव को संबोधित किया. इससे पहले घोसवरी के चाराडीह में तीन दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को शोभायात्रा के साथ किया गया.
मेला परिसर स्थित प्रशासनिक भवन से मंदिर प्रांगण तक चौहरमल महोत्सव के श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे–बाजे तथा परंपरागत हथियारों के साथ करतब दिखाते हुए चल रहे थे. मंदिर परिसर में पहुंच कर बाबा चौहरमल का पूजन किया गया तथा 108 नारियल फोड़ कर पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शोभायात्रा में वार्ड पार्षद श्याम पासवान, राजेश पासवान, डॉक्टर बनारसी पासवान, वीरमणि पासवान, पविंदर पासवान, मिथिलेश पासवान, ध्रुव पासवान, राजेंद्र पासवान, प्रेम पासवान, केदार पासवान, मोहन, पासवान, कालिया पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
चौहरमल महोत्सव में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सोमवार सुबह से ही शुरू हो गया.निर्जन टाल इलाके में लगनेवाले मेले में दूर-दराज से हजारों लोग आते हैं. मेला स्थल पर प्रशासन द्वारा भी बेहतर इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओं के ठहरने तथा पेयजल एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कई दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
सोमवार शाम तक हजारों श्रद्धालु मेला परिसर में पहुंच चुके थे. कई श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ चाराडीह पहुंच चुके हैं और तीन दिनों तक चाराडीह में ही रहेंगे. सरकारी स्तर पर मेला परिसर में स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है तथा फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी तैनाती कर दी गयी है. पटना के न्यूरो सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. शिविर में श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज के साथ-साथ दवाइयों के मुफ्त वितरण की व्यवस्था भी की गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें