Advertisement
आगजनी कर रोका रास्ता, किया हंगामा
पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 के लगभग 1200 मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 71 की प्रकाशित मतदाता सूची में किया गया है. बदलाव के खिलाफ नागरिकों की ओर से चुनाव आयुक्त, उपविकास आयुक्त व एसडीओ को सुधार का आवेदन दिया गया.इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज नागरिकों का गुस्सा रविवार […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 के लगभग 1200 मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 71 की प्रकाशित मतदाता सूची में किया गया है. बदलाव के खिलाफ नागरिकों की ओर से चुनाव आयुक्त, उपविकास आयुक्त व एसडीओ को सुधार का आवेदन दिया गया.इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज नागरिकों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. आक्रोशित नागरिकों ने मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज नया टोला के समीप अशोक राजपथ को आगजनी कर जाम किया. सड़क पर उतरे नागरिक वार्ड संख्या 72 में नाम करने की मांग कर रहे थे.
सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास में आगजनी कर सड़क पर उतरे नागरिकों में ज्यादातर महादलित बस्ती के लोग थे. लगभग एक घंटे से अधिक समय अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा कर रहे नागरिकों को बाद में समझाने- बुझाने के लिए मालसलामी पुलिस पहुंची और मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाने में कामयाब हुई. सड़क पर उतरे महिला व पुरुषों में देवेंद्र राय, शकुंतला देवी, शंकर दास, बिंदेश्वरी दास समेत अन्य लोगों का कहना था कि वार्ड संख्या 72 के मतदान केंद्र संख्या 293, 294, 296 व 298 में लगभग 1200 मतदाता है. जिनका नाम वार्ड 72 से काट कर वार्ड संख्या 71 में कर दिया गया.
बिगड़ गया परिचालन का गणित: मालसलामी से दीदारगंज होते हुए फतुहा के बीच परिचालित होने वाले वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया था. दरअसल एक घंटे तक अशोक राजपथ जाम रहने की स्थिति मे उक्त मार्ग पर चलने वाले ऑटो, बस व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement