सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है. जिन अधिकारियों को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) बनाया गया है, उनमें माधव कुमार सिंह, भूपेन्द्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार सिंह, लाल बाबू सिंह, अरविंद मंडल, राजेश कुमार, अरुण कुमार और अरविंद कुमार शामिल हैं. जिन्हें अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया हैं, उनमें विनोद प्रसाद, सुमन कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार-1 और पटना का अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शाहिद परवेज को बनाया गया है.
Advertisement
बिप्रसे के 27 अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी
पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के उपसचिव स्तर के 27 अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वर्तमान में सभी अधिकारी पदस्थापन की प्रतिक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग में थे. इनमें से बड़ी संख्या में अधिकारियों को जिला परिवहन पदाधिकारी या जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. इसके लिए इनकी सेवाएं संबंधित विभागों परिवहन और […]
पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के उपसचिव स्तर के 27 अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वर्तमान में सभी अधिकारी पदस्थापन की प्रतिक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग में थे. इनमें से बड़ी संख्या में अधिकारियों को जिला परिवहन पदाधिकारी या जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. इसके लिए इनकी सेवाएं संबंधित विभागों परिवहन और भू-अर्जन विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया है. फिलहाल सभी अधिकारियों को जिला आवंटित नहीं किया गया है.
इसके अलावा मृत्युंजय कुमार को नालंदा के राजगीर में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मुमताज आलम को प.चंपारण (बेतिया) का जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, मो वशीम अहमद को दरभंगा का जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और सत्येन्द्र कुमार को गया में जिला परियोजना प्रबंधक बनाने के लिए इनकी सेवा जीविका में स्थानांतरित की गयी है. वहीं, मनोज कुमार को पटना का वरीय उपसमाहर्त्ता, सुभाष नारायण को गया और मो. जहांगीर आलम को पूर्णियां का वरीय उपसमाहर्त्ता के अलावा विनय कुमार राय को परिवहन विभाग में उपसचिव बनाया गया है.
पूर्णिया में जिला ग्रामीण अभिकरण में लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन निदेशक अविनाश कुमार और औरंगाबाद में इसी पद पर शिव कुमार शैव को पदस्थापित किया गया है. मुकेश कुमार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाने के लिए उनकी सेवा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में स्थानांतरित की गयी हैं.
15 अधिकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग में पदस्थापित
बिहार सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 15 अधिकारियों की तैनाती बिहार कर्मचारी चयन आयोग में कर दिया है. इन अधिकारियों को कृषि समन्वयक के पद पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के फोल्डर की जांच करने के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावा राजस्व पर्षद की तरफ से 13 अप्रैल को आयोजित राजपत्रित पदाधिकारियों की विशेष संक्षिप्त विभागीय परीक्षा- 2017 में वीक्षण का कार्य करने के लिए तैनात किया है. बिप्रसे के सभी 24 अधिकारियों को परीक्षा केंद्र एएन कॉलेज में दोनों पालियों की परीक्षा में वीक्षण कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement