Advertisement
पीएमसीएच के हर कोने को खंगाल डाला
डॉक्टर व स्टाफ के आने से पहले ही पहुंची एमसीआइ की टीम, निरीक्षण के बाद आते रहे डॉक्टर टीम ने कहा, जो भी कमियां होंगी, उन्हें फाइनल रिपोर्ट में दर्ज किया जायेगा पटना : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीएमसीएच अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की चेकिंग की. जांच […]
डॉक्टर व स्टाफ के आने से पहले ही पहुंची एमसीआइ की टीम, निरीक्षण के बाद आते रहे डॉक्टर
टीम ने कहा, जो भी कमियां होंगी, उन्हें फाइनल रिपोर्ट में दर्ज किया जायेगा
पटना : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीएमसीएच अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की चेकिंग की. जांच सुबह नौ बजे से शुरू हुई, जो देर रात अाठ बजे तक चलती रही. टीम ने अस्पताल का हर कोना खंगाला और डॉक्टरों से जवाब-तलबी की. सूत्र बता रहे हैं कि टीम की जांच के दौरान काफी खामियां पायी गयीं.
टीम में कोलकाता से डॉ एमसी नाथ, डॉ विजय लक्ष्मी, शिलांग के एक डॉक्टर शामिल थे. टीम ने सर्व प्रथम कैंटीन के ऊपर बने कॉमन रूम, लेक्चर थियेटर, ओपीडी, सर्जरी विभाग, इमरजेंसी, समेत कई वार्डों को चेक किया. सभी डिपार्टमेंट में इंफ्रास्ट्रक्चर, मशीनरी, फैकल्टी, बेड की संख्या चेक की. सीनियर प्रोफेसरों से उनका सर्विस रिकार्ड पूछा.
एमसीआइ की टीम सुबह नौ बजे ही मेडिकल कॉलेज पहुंच गयी थी. मजे की बात तो यह है कि अधिकतर स्टाफ कॉलेज तब पहुंचा, जब उन्होंने अपनी निरीक्षण कार्रवाई शुरू कर दी थी.
टीम ने पीएमसीएच अस्पताल की ओपीडी और आउटडोर का दौरा किया. बातचीत के दौरान टीम के सदस्यों ने किसी तरह की कमी के बारे में बताने से पूरी तरह से मना कर दिया. कहा कि जो भी कमियां होंगी, उन्हें फाइनल रिपोर्ट में लिखा जायेगा.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों को 150 किये जाने के बाद अब यह चेकिंग इसलिए की गयी है, ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर चेक किया जा सके. इसी आधार पर अगले साल भी एमबीबीएस सीटों पर दाखिला मिलेगा. उन्होंने बताया कि सर्जरी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, एनाटोमी, स्किन, एनेस्थीसिया और रेडियोथेरेपी जैसे विभागों में प्रोफेसरों की संख्या ठीक है, इसको देखते हुए एमसीआइ संतुष्ट हुई है.
एमसीआइ की टीम ने डॉक्टरों को सुनाई खरी-खोटी : 22 मार्च की तिथि खत्म होने के बाद भी वाइ-फाइ सेवा शुरू नहीं होने पर एमसीआइ की टीम नाराज हुई, इस पर जवाब तलब भी हुआ.
इसके अलावा एमसीआइ टीम ने अस्पताल के कई वार्डों, लैब्स, कॉलेज, लाइब्रेरी समेत अन्य ब्रांचों का दौरा किया. इस दौरान कमियां मिलने पर मौके पर कई डॉक्टरों को खूब खरी-खोटी सुनायी. साथ ही जो कमियां थी उसे जल्द-से-जल्द सुधार लेने को कहा. चार बजे तक निरीक्षण के बाद प्रिंसिपल कार्यालय में रात आठ बजे तक रिपोर्ट बनायी गयी. इस दौरान प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement