21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दहशत

फतुहा : थाना क्षेत्र के परसा गांव में जमीन विवाद में गुरुवार की देर रात दबंगों द्वारा जबरन पिलर गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी की गयी. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोतीचक निवासी शिवपूजन सिंह ने अपने 18 कट्ठा खेत की बिक्री 10 वर्ष पूर्व कर दी थी. इसी […]

फतुहा : थाना क्षेत्र के परसा गांव में जमीन विवाद में गुरुवार की देर रात दबंगों द्वारा जबरन पिलर गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी की गयी. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोतीचक निवासी शिवपूजन सिंह ने अपने 18 कट्ठा खेत की बिक्री 10 वर्ष पूर्व कर दी थी. इसी प्लॉट को उसके पुत्र पप्पू सिंह ने दूसरे पक्ष को लिख दिया. इसी जमीन में गुरुवार को एक पक्ष पिलर गाड़ने गया, तो दूसरे पक्ष ने गोलाबारी कर उसे भगा दिया और पिलर उखाड़ दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. दर्जनों चक्र गोलाबारी होने से पूरे क्षेत्र दहशत है.
इस बाबत डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी लोग फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में कई ऐसे गैंग हैं जो एक ही जमीन को पिता-पुत्र से लिखाते हैं और जबरन कब्जा कर अधिक दाम में बेचने का धंधा करते हैं. इस गिरोह की पहचान हो गयी है.
सर्कस देखने के विवाद में गोलीबारी, दो गिरफ्तार : फतुहा. थाना क्षेत्र के दोस्तमोहम्दपुर में सर्कस देखने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गये और गोलाबारी शुरू हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार गांव में छोटे स्तर पर सर्कस दिखाया जा रहा था. जहां पर मामूली बातों को लेकर सुंदर और अजय उलझ गये और विवाद इतना बढ़ कि दोनों ओर से गोलाबारी होने लगी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैकी और अजय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सुंदर और शंकर पुलिस को देखते ही भाग गये. घटना से गांव में दहशत कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें