27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब महोत्सव में आयेंगे अल्तमस फरीदी

पटना सिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में 13-14 अप्रैल को कार्यक्रम पटना/पटना सिटी : सिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में 13-14 अप्रैल को पटना साहिब महोत्सव मनाया जायेगा. वैशाखी पर्व पर हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार पार्श्व गायक अमन त्रिखा और अल्तमस फरीदी कार्यक्रम को आकर्षक बनायेंगे. गायक हर्ष […]

पटना सिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में 13-14 अप्रैल को कार्यक्रम
पटना/पटना सिटी : सिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में 13-14 अप्रैल को पटना साहिब महोत्सव मनाया जायेगा. वैशाखी पर्व पर हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार पार्श्व गायक अमन त्रिखा और अल्तमस फरीदी कार्यक्रम को आकर्षक बनायेंगे. गायक हर्ष प्रकाश द्वारा लोगों को लोकगीतों के धुन से आनंदित किया जायेगा.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपनी देख रेख में मंच के आगे बैरिकेडिंग कराने, पीएचइडी को पेयजल, शौचालय एवं यूरिनल की समुचित व्यवस्था करने तथा सिविल सर्जन को महोत्सव स्थल पर चिकित्सक के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
एसडीओ सिटी को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से समन्वय कर सभी संबंधित लोगों को महोत्सव में शामिल कराने तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का टास्क दिया गया है. ट्रैफिक एसपी यातायात प्रबंधन व पार्किंग की समुचित व्यवस्था करेंगे. आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को महोत्सव में भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन की समुचित व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं करने का टास्क दिया गया है.
इधर, पटना सिटी में पटना साहिब महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तख्त साहिब के पदाधिकारी व बाल लीला गुरुद्वारे के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. एसडीओ ने बताया कि जिला स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा को बनाया गया है. आयोजन स्थल पर पार्किंग व चेजिंग रूम समेत अन्य निर्माण कार्य की तैयारी हो गयी है.
बैठक में प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक अवतार सिंह व बाल लीला गुरुद्वारे के बाबा गुरबिंदर सिंह अपने प्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के बाद आयोजन स्थल मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल मैदान परिसर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण में भवन निर्माण विभाग, निगम व बिजली विभाग के अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें