पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भी सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम में फंसे यात्रियों के पसीने छूट रहे थे, तो महिलाएं व बच्चे परेशान थे. जाम से वाहनों के परिचालन व यात्रियों के रोजमर्रा का गणित बिगड़ गया.
खासतौर पर दैनिक यात्रियों व ट्रेन पकड़ने के लिए पटना आनेवालों को खासा परेशानी ङोलना पड़ रही थी. जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर भी दिखा. स्थिति यह रही कि वीआइपी वाहन भी जाम में फंस गये थे, जिसे निकालने में पुलिसवालों के पसीने छलक आये थे.
दरअसल महात्मा गांधी सेतु पर निर्माण कार्य चलने की वजह से परिचालन वन वे है. इस कारण शुक्रवार की मध्य रात से ही वाहनों के रफ्तार रुक – रुक कर ब्रेक लग रहा था. शनिवार की सुबह आठ से बजे से शाम तीन बजे तक जाम भीषण हो गया कि पुलिस की हर कोशिश नाकाम हो रही थी और वाहन रेंग रहे थे. यही स्थिति राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी दिखी. पश्चिम में बड़ी पहाड़ी जीरो माइल से लेकर नंदलाल छपरा तक व पूरब में दीदारगंज चेकपोस्ट तक पर जाम लगा था.