पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ले में शनिवार की सुबह दस बजे के आसपास में परती मैदान में खेल रहे तीन बच्चे बम फटने से जख्मी हो गये. तीनों बच्चों को परिजन इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के क्रम में कूड़े के ढेर में छिपा कर रखे एक देसी पिस्तौल को भी बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गेंद समझा मारी थी ईंट
दरअसल मामला यह है कि वहां पर पंडाल बनाने के लिए कूड़े कर्कट के ढेर को साफ करा एक कोना में कूड़ा का ढेर रखा था, उसी के पास पर फेंके बम को को बच्चों ने गेंद समझा और ईंट मार दी. इससे बम विस्फोट कर गया और तीनों खेल रहे बच्चे जख्मी हो गये. विस्फोट की घटना में मुहल्ले में ही रहनेवाले नागेंद्र कुमार का बेटा विकास, देवाली का बेटा राजेश उर्फ भल्लू व बुलबुल प्रसाद का बेटा राहुल जख्मी हो गये. जख्मी तीनों बच्चों की उम्र आठ से 12 वर्ष के बीच है. बम के धमाकों की आवाज व बच्चों के जख्मी होने बात सुन जुटे आसपास के लोग समीप के निजी नर्सिग होम में उपचार कराया और घर ले गये.
मैदान में बन रहा था पंडाल
मालसलामी पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि परती जमीन में शादी के लिए पंडाल बनाने का काम चल रहा था. इसके लिए मैदान को साफ कराया गया था, इसी दरम्यान कोने में रखे कूड़े में छिपा कर रखा देसी बम फट गया था. पुलिस ने कूड़े की ढेर से देसी रिवाल्वर भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों का पता चल जायेगा.