28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव का आदेश विभाग में पहुंचने पर मची खलबली

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में मिट्टी भराई को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह कार्यालय से लिखित नोटिस गुरुवार को पर्यावरण एवं वन विभाग पहुंच गयी. मुख्य सचिव ने विधिवत इस संबंध में रिपोर्ट की मांग की है. मुख्य सचिव सिंह ने गुरुवार देर शाम कहा कि रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा. एक […]

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में मिट्टी भराई को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह कार्यालय से लिखित नोटिस गुरुवार को पर्यावरण एवं वन विभाग पहुंच गयी. मुख्य सचिव ने विधिवत इस संबंध में रिपोर्ट की मांग की है. मुख्य सचिव सिंह ने गुरुवार देर शाम कहा कि रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा. एक दिन पहले मुख्य सचिव ने इस मामले की तहकीकात कराने का आदेश दिया था. इस हाइ प्रोफाइल मामले की जांच को लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि वह अभी दिल्ली में हैं, पटना आने पर इसकी जानकारी मिल पायेगी. इधर, मुख्य सचिव की चिट्ठी पहुंचने के बाद उद्यान प्रशासन और वन एवं पर्यावरण विभाग में खलबली मची रही. इसके इतर विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के निशाने पर रहे संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक और भारतीय वन सेवा के अधिकारी नंदकिशोर ने कहा कि अपनी ओर से उन्होंने सारे सवालों का जवाब विभाग को उपलब्ध करा दिया है.
मालूम हो कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बिना टेंडर के संजय गांधी जैविक उद्यान में मिट्टी भराई मामले की जांच की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. उनका आरोप है कि इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र व पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव की संलिप्तता है. सुशील मोदी ने कहा है कि उद्यान में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले मॉल की मिट्टी 90 लाख में बेच दी गयी है. इसके लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें