28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपात्र परिवारों का राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश

कवायद . डीएम ने की जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने पटना सिटी और पालीगंज अनुमंडल में अपात्र परिवारों को नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई अत्यंत धीमी पायी. पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अपात्र परिवारों का नाम सूची से हटाते हुए उनका […]

कवायद . डीएम ने की जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक
गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने पटना सिटी और पालीगंज अनुमंडल में अपात्र परिवारों को नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई अत्यंत धीमी पायी.
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अपात्र परिवारों का नाम सूची से हटाते हुए उनका नाम राशन कार्ड से रद्द करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा कि सूची का गहन सर्वेक्षण कर प्रखंड वार अपात्र परिवार चिह्नित किये गये हैं. इनको एक हफ्ते के भीतर नोटिस निर्गत कर राशन कार्ड रद्द किया जाये. गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक में पटना सिटी एवं पालीगंज अनुमंडल में अपात्र परिवारों को नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई अत्यंत ही धीमी पायी गयी.
सिटी के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर प्रपत्र क में आरोप गठित: इसको देखते हुए सिटी के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया.
समीक्षा में पालीगंज, फतुहा व मनेर के मार्केटिंग अफसरों द्वारा शिथिलता बरते जाने की पर उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कड़ी चेतावनी दी गयी. सभी एसडीओ को पंचायत वार, वार्डवार एवं डीलर वार अपात्र परिवारों का नाम विलोपित करने एवं राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई का समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि कई अपात्र परिवारों के नाम राशन कार्ड की सूची में हैं़ इस कारण कई जरूरतमंदों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है़
डीलरों को अप्रैल का खाद्यान्न नहीं
डीएम ने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम की शिथिलता के कारण एफसीआइ से कम खाद्यान्न का उठाव हो सका. इससे सभी डीलरों को भी अप्रैल माह का खाद्यान्न नहीं मिला. इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से स्प्ष्टीकरण की मांग की.
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सभी मुखियागण जरूर आयोजित करें. डीएम ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर अब तक मार्च महीने की निरीक्षण टिप्पणी अपलोड नहीं करने वाले मार्केटिंग अफसरों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिस दिन उनका एसएमएस नहीं आयेगा, उनका उस दिन का वेतन भी काट लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें