35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन अपराधियों ने युवक को उठाया, बरामद

युवक वार्ड पार्षद की पुत्र की हत्या का आरोपित फुलवारीशरीफ : आधा दर्जन बदमाश 18 वर्षीय युवक अंजार को उठा कर ले गये. युवक के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, तो पुलिस ने कुरकुरी व अलबा काॅलोनी में ताबाड़तोड़ छापेमारी करते हुए इसापुर रोड से युवक को बरामद किया. चार वर्ष […]

युवक वार्ड पार्षद की पुत्र की हत्या का आरोपित
फुलवारीशरीफ : आधा दर्जन बदमाश 18 वर्षीय युवक अंजार को उठा कर ले गये. युवक के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, तो पुलिस ने कुरकुरी व अलबा काॅलोनी में ताबाड़तोड़ छापेमारी करते हुए इसापुर रोड से युवक को बरामद किया. चार वर्ष पहले वार्ड पार्षद के बेटे मो सैफ अनवर की हत्या के मामले में युवक आरोपित है. सैफ की हत्या से करीब छह माह पहले विक्की पेंटर की हत्या कर दी गयी थी. विक्की की हत्या के बाद ही फुलवारीशरीफ में गैंगवार शुरू हो गया. इस दौरान कई बार गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं.
यह घटना गुरुवार की रात नौ बजे के आसपास फुलवारीशरीफ थाने के चंद कदम दूर पुरानी पोस्ट आॅफिस के निकट हुई. खलीलपुरा निवासी मो अब्दुल क्यूम अंसारी का पुत्र मो अंजार घर से बाजार सामान लाने गया था कि आधा दर्जन बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और मोटरसाइकिल पर बैठा कर कुरकुरी की ओर ले भागे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कुरकुरी ,अलबा काॅलोनी और इसापुर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने इसापुर रोड से मो अंजार को सकुशल बरामद कर थाने ले आयी.
इस संबंध में मो अंजार के चचेरे भाई मो दानिश ने बताया कि 18 नंबर की वार्ड पार्षद रफत जहां के इशारे पर उसके भाई को हत्या की नीयत से अगवा किया गया. उधर, वार्ड पार्षद रफत जहां का कहना है कि 20 फरवरी, 2013 को उनके बड़े बेटे सैफ अनवर की हत्या हो गयी थी, जिसमें मो अंजार मुख्य आरोपित था. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है. इस मामले में अंजार के परिजन जो लिखित शिकायत करेंगे, उसी पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें