निर्माण में परिचालन नहीं होगा बाधित, दो कटर मशीनों से होगा कायाकल्प
पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य विभाग के आदेश मिलने के बाद आरंभ होगा. हालांकि, निर्माण कंपनी की ओर से सेतु को काटने के लिए जर्मन से दो कटर मशीनें लायी गयी हैं. निर्माण कंपनी के अभियंता ने बताया कि एक मशीन जनवरी माह में व दूसरी मशीन मार्च में आयी है. दोनों कटर मशीनें गायघाट में खड़ी हैं. अभियंताओं का कहना है कि सरकार से आदेश मिलने के बाद सेतु के कटिंग का कार्य कराने के साथ सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य आरंभ हो जायेगा. इस दरम्यान यातायात बाधित नहीं होगा.
यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. फिलहाल सरकार से अनुमति के इंतजार में निर्माण कंपनी के लोग है. अभियंता का कहना है कि परिचालन बाधित नहीं हो, इसके लिए वनवे ट्रैफिक व्यवस्था व वाहनों का सुगम परिचालन कैसे हो. इसकी योजना भी बनायी जा रही है. बताते चले कि बीते माह जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दरम्यान कहा था कि सेतु की पाया संख्या एक से छह तक कार्य आरंभ सबसे पहले आरंभ होगा.