28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित बस्तियों में पहुंचेंगे भाजपा नेता

पटना : अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल के बीच भाजपा राज्य के सभी बूथों पर अपना झंडा फहरायेगी. पार्टी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के प्रमुख नेता सहित सभी सांसद और विधायक तथा विधान पार्षद को पार्टी ने टास्क दिया है. राज्य में 63 हजार से […]

पटना : अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल के बीच भाजपा राज्य के सभी बूथों पर अपना झंडा फहरायेगी. पार्टी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के प्रमुख नेता सहित सभी सांसद और विधायक तथा विधान पार्षद को पार्टी ने टास्क दिया है. राज्य में 63 हजार से अधिक बूथ हैं. 14 अप्रैल को पार्टी दलित बस्तियों में सह भोज का आयोजन कर रही है. एक से 15 मई तक पार्टी पूरे राज्य में सघन जनसंपर्क अभियान चलायेगी. भाजपा 2019 को फतह करने की तैयारी में जुट गयी है. 14 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है.
इस दिन सभी बड़े नेता क्षेत्र में रहेंगे.
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के दिन सुशील मोदी दरभंगा में, नित्यानंद राय, पूर्णिया में, मंगल पांडे समस्तीपुर में, प्रेम कुमार गया में और नंदकिशोर यादव पटना में रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव 8 अप्रैल को मधेपुरा में, सरोज पांडे 7 अप्रैल को कटिहार में साध्वी निरंजना अररिया और सीआर पाटिल 13 अप्रैल को भागलपुर में रहेंगे. पार्टी का फोकस उन क्षेत्र पर अधिक है जहां पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अच्छा नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें