Advertisement
काम पर लौट आये गृहरक्षक
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मूल मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गृहरक्षक बुधवार को वापस काम पर लौट गये. राज्यपाल से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने आंदोलन को खत्म करने और काम पर लौटने की घोषणा कर दी. काम पर लौटने के बाद तुरंत […]
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मूल मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गृहरक्षक बुधवार को वापस काम पर लौट गये. राज्यपाल से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने आंदोलन को खत्म करने और काम पर लौटने की घोषणा कर दी.
काम पर लौटने के बाद तुरंत ही गृहरक्षकों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया. कई गृहरक्षक अपनी ड्यूटी के अनुसार महावीर मंदिर इलाके में सुरक्षा कार्य के लिए भी पहुंच गये. गृहरक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों से आंदोलन पर थे. बुधवार को इन लोगों की ओर से राजभवन मार्च का आयोजन किया गया था.
पुलिस से धक्का-मुक्की व नोक-झोंक : इससे पूर्व धरना स्थल पर काफी संख्या में गृहरक्षक जुटे, लेकिनउनके राजभवन मार्च की जानकारी पुलिस अधिकारियों को थी. इसके बाद सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस, वज्रवाहन वहां पहले से ही मौजूद थे. पुलिस उन्हें रोकने के लिए पूरी तरह तैयार थी और गृहरक्षकों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर पुलिस की ओर से जानकारी दी
गयी कि उनके प्रतिनिधिमंडल को राजभवन ले जाया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल के अलावा कोई नहीं जायेगा. लेकिन, गृहरक्षक एक साथ सभी जाना चाहते थे. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की व नोक-झोंक भी हुई.
हालांकि बाद में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और फिर एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया. जहां राज्यपाल के सकारात्मक आश्वासन के बाद संघ के पदाधिकारियों की ओर से काम पर लौटने की घोषणा कर दी गयी. संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि उन लोगों को विधिसम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है और आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. गृहरक्षक अब काम पर लौट रहे हैं. विदित हो कि इनके आंदोलन पर जाने के बाद विधि व्यवस्था से जुड़े कई काम ठप हो गये थे और शहर में सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement