23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बीघे की रबी की फसल जल कर राख

दुल्हिनबाजार : मंगलवार की मध्य रात्रि प्रखंड के लाला भदसारा में अपराधियों ने खलिहान में आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखी 20 बीघा की रबी की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार लाला भदसारा गांव के बाहर खेत में गांव के ही किसान दिनेश प्रसाद, तिजोरी प्रसाद, साधु प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, […]

दुल्हिनबाजार : मंगलवार की मध्य रात्रि प्रखंड के लाला भदसारा में अपराधियों ने खलिहान में आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखी 20 बीघा की रबी की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार लाला भदसारा गांव के बाहर खेत में गांव के ही किसान दिनेश प्रसाद, तिजोरी प्रसाद, साधु प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, प्रेम महतो, भगवान दास, रवींद्र प्रसाद, झमन प्रसाद, प्रमोद महतो व ललित महतो ने खलिहान बनाया था. जहां उनलोगों ने 20 बीघा में लगी मसूर, चना, मटर व खेसारी की फसलें खेतों से काट कर सूखने के लिए रखी थीं.
मंगलवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने खलिहान में आग लगा दी. खलिहान से उठ रही आग की लपटों को देख कर ग्रामीण आग बुझाने के लिए बाल्टी व बरतनों में पानी लेकर खलिहान की ओर दौड़ पड़े. यह देख अपराधियों ने गोलीबारी की, जिसके डर से सभी ग्रामीण लौट गये. बताया जाता है कि अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां दो घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक फसल जल कर राख हो गयी थी. बताया जा रहा है कि फसलों को जलने से किसानों को डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद गांव में काफी तनाव है, जिसके कारण पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि किसान प्रेम महतो ने गांव के ही टोकनारायण मिस्त्री, श्यामनारायण मिस्त्री, भीम मिस्त्री व धर्मेंद्र मिस्त्री सहित कुल 15 लोगों के विरुद्ध खलिहान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, उन्होंने बताया कि इसी गांव की निवासी मालती देवी ने गांव के ही प्रमोद महतो, दिनेश महतो, आशुतोष महतो व नंदराम महतो सहित कुल 12 लोगो के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट करने, कान से सोने की बाली छीनने व बॉक्स में रखे 10 हजार रुपये ले जाने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें