21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हनुमान मंदिर का देर रात खुला पट, उमड़े श्रद्धालु

पटना : प्रभु श्रीराम के प्रति सीतामढ़ी की अनामिका मिश्रा की दीवानगी गजब की है. अनामिका हर साल श्रीराम नवमी पर पटना जंकशन के महावीर मंदिर पर प्रसाद चढ़ाती हैं और महिलाओं की कतार में उनका नंबर पहला होता है. कुछ यही दृश्य मंगलवार को भी दिखा. महावीर मंदिर का पट भले ही देर रात […]

पटना : प्रभु श्रीराम के प्रति सीतामढ़ी की अनामिका मिश्रा की दीवानगी गजब की है. अनामिका हर साल श्रीराम नवमी पर पटना जंकशन के महावीर मंदिर पर प्रसाद चढ़ाती हैं और महिलाओं की कतार में उनका नंबर पहला होता है. कुछ यही दृश्य मंगलवार को भी दिखा. महावीर मंदिर का पट भले ही देर रात करीब दो बजे खुला, लेकिन अनामिका शाम सात बजे से ही गेट पकड़ कर खड़ी हो गयी थीं. शाम सात बजे मंदिर के गेट पर पहुंचने वाली वह अकेली नहीं थी, बल्कि उनके साथ-साथ मधुबनी की कंचन मिश्रा, प्रियंका, अरुणा झा और कोमल भी जयश्री राम का नारा लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. प्रभु की भक्ति काआलम यह था कि रात दस बजते -बजते ही पुरुष श्रद्धालुओं की कतार जीपीओ गोलंबर तक जबकि महिलाओं की कतार उससे कुछ ही छोटी थी.
युवाओं की टोली में आगे खड़े थे फुलवारी के जैकब व उनके साथी
महिला टोली के साथ ही पुरुष टोली का उत्साह भी गजब का था. पुरुषों की अगली कतार में फुलवारी के किरोड़ीचक से आये जैकब, सन्नी, आकाश, विशाल, विक्की व डब्लू की टोली गेट के सामने बैठ कर पट खुलने का इंतजार कर रहे थे. उनके पीछे सीतामढ़ी के कृष्णा मंडल व पटना के चंदन भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ठहर-ठहर कर हो रहा जयश्री राम का उद्घोष लगातार उनके उत्साह को बढ़ा रहा था.
अधिकारियों की टीम ले रही थी जायजा
अधिकारियों की टीम लगातार भीड़ नियंत्रण में लगातार सजग थी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल खुद घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. बाहर बने कंट्रोल रूम में अपर समाहर्ता वजैनुद्दीन अंसारी बैठे थे, वहीं डीएसपी विधि-व्यवस्था शिब्ली नोमानी कतार को देख रहे थे. श्रद्धालुओं का सब्र बढ़ाने के लिए इस बार कतार गैलरी में कई जगह पर स्क्रीन लगाया था, जहां उनको मंदिर के गर्भगृह का साक्षात दर्शन कराया जा रहा था.
निर्बाध बिजली आपूर्ति
रामनवमी को लेकर पेसू क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी. पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी में खासकर प्रमुख मंदिर इलाकों में निर्बाध बिजली मंगलवार की शाम से ही आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें